बीजेपी महिला नेता के घर फायरिंग कर चल रहा था फरार, 10 हजार का इनामी बदमाश पुलिस के हत्थे चढ़ा

बीजेपी महिला नेता के घर फायरिंग कर चल रहा था फरार, 10 हजार का इनामी बदमाश पुलिस के हत्थे चढ़ा


मुरैना. मुरैना जिले में पुलिस ने महिला बीजेपी नेता के घर पर फायरिंग करने वाले इनामी बदमाश को धरदबोचा. आरोपी लखन जाटव ने बीते साल बीजेपी महिला नेता भावना जालौन के घर पर फायरिंग कर दहशत फैलाई थी. मामले में दो आरोपियों की गिरफ्तारी पहले हो चुकी थी, लेकिन मुख्य आरोपी लंबे समय से फरार चल रहा था. अब पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है.

मरैना जिले के शहर कोतवाली इलाके के गोपाल पुरा में रहने वाली भाजपा महिला मोर्चा की जिला महामंत्री भावना जालौन के घर पर बीते साल फायरिंग हुई थी. तीन आरोपियों ने महिला नेता के घर पर फायरिंग कर दहशत फैला दी थी. यह घटना सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई थी. इसके बाद पुलिस ने मामले की जांच पड़ताल शुरू की तो सीसीटीवी वीडियो के जरिए आरोपियों की पहचान की गई थी. इसके बाद आरोपियों की लगातार तलाश की जा रही थी.

बीजेपी नेता और आरोपी के बीच पुरानी रंजिश
पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज के आधार पर तीन आरोपियों के खिलाफ केस दर्ज किया था. इसके बाद  पुलिस ने आरोपियों पर 10 हजार रुपए का इनाम घोषित किया था. इस मामले में दो आरोपियों की गिरफ्तारी हो चुकी थी, लेकिन घटना का मुख्य आरोपी लखन जाटव फरार चल रहा था. भाजपा नेता भावना जालौन और आरोपी लखन जाटव के बीच पुरानी रंजिश बताई जा रही है. क्योंकि इस घटना से दो माह पहले भी भाजपा नेता के घर पर फायरिंग हुई थी.

लंबे समय से पुलिस को दे रहा था चकमा
घटना का मुख्य आरोपी घटना के बाद फरार हो गया और हरिद्वार फिर ऋषिकेश में जाकर छुप गया था. मुरैना पुलिस की एक टीम सायबर टीम के साथ मिलकर लगातार आरोपी की लोकेशन पर दबिश दे रही थी, लेकिन वह पुलिस को लगातार चकमा दे रहा था. हर बार आरोपी पुलिस के पहुंचने से पहले ही फरार हो जाता था. आखिरकार पुलिस ने आरोपी को पकड़ने में सफलता हासिल कर ली है. फिलहाल तीनों आरोपी पुलिस के शिकंजे में हैं आगे की कार्रवाई की जा रही है.

Tags: BJP Leader, Crime in MP, Madhya pradesh latest news, Madhya pradesh news, Madhya Pradesh News Updates, Morena news, MP BJP



Source link

Leave a Reply