बालाघाट: मोती गार्डन में नौका विहार से बढ़ी पर्यटकों की संख्या, जल विहार का आनंद ले रहे सैलानी

बालाघाट: मोती गार्डन में नौका विहार से बढ़ी पर्यटकों की संख्या, जल विहार का आनंद ले रहे सैलानी


बालाघाट. बालाघाट में एककाफी पुराना तालाब है, जिसे मोती तालाब के नाम से जाना जाता है. पर्यटकों की पसंद बनेइस तालाब के किनारे ही एक गार्डन बना हुआ है जिसे मोती गार्डन कहा जाता है नगर पालिका द्वारा इस मोती तालाब में नौका विहार शुरू किया गया था और गार्डन में घूमने आने वाले लोग गार्डन घूमने के साथ ही नौका विहार का भी आनंद उठाते थे, लेकिन कोरोना महामारी के चलते इसे बंद कर दिया गया था. ऐसे में लोग सिर्फ गार्डन ही घूमते थे और उन्हे नौका विहार किए बिनाही मायूस होकर लौटना पड़ता था, लेकिन अब एक खुशखबरी है, नगरपालिका ने एक बार फिर से नौका विहार की सुविधा शुरू कर दी है.

बालाघाट और उसके आपपास के लोगो का लंबे समय से नौका विहार का इंतजार अब खत्म हो गया है. नगर पालिका द्वारा मोती तालाब में लंबे समय से बंद पड़े नौका विहार को 10 नवंबर से चालू कर दिया गया जिससे किलोग इसका आनंद ले सकें. ऐसे में गार्डन घूमने आने वाले लोग अब नौका विहार का भी खूब लुफ्त उठा रहे है इतनी ही नही जैसे ही नौका विहार की जानकारी लगी तो बड़ी संख्या में बच्चे, बूढ़े, जवान सभी लोग नौका विहार के लिए यहां पहुंच रहे है. यहां पर लोगो की इतनी भीड़ रहती है कि उन्हें अपनी बारी आने के लिए थोड़ा इंतजार करना पड़ता है.

सिर्फ 20 रुपये में लें नौका विहार का मज़ा
अगर आप भी इस मोती तालाब में नौका विहार करना चाहते है तो सुबह 08 बजे से 11 बजे तक उसके बाद शाम में 03 बजे से 06 बजे तक मात्र 20 रु में नौका विहार का आंनद ले सकते है नगरपालिका द्वारा मोती तालाब में नौका विहार कराने के लिए दो कर्मचारियों को रखा गया है, जो नाव में बैठने से पहले सुरक्षा की दृष्टि से उन्हे एक विशेष प्रकार का सेफ्टी जैकेट पहनाते हैं और फिर नाव में बैठाकर पूरे तालाब की सैर कराते हैं.

ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी|

FIRST PUBLISHED : December 28, 2022, 21:37 IST



Source link

Leave a Reply