बालाघाट: बंधक श्रमिकों को ज़िला प्रशासन ने कराया आजाद, जानिए पूरी घटना

बालाघाट: बंधक श्रमिकों को ज़िला प्रशासन ने कराया आजाद, जानिए पूरी घटना


चितरंजन नेरकर/बालाघाट. बालाघाट जिले से लगे पड़ोसी राज्य महाराष्ट्र में मजदूरी करने जा रहे आदिवासी मजदूरों को बंधुओ मजदूरी कराने का सिलसिला कब खत्म होगा. जिला प्रशासन के द्वारा लगातार श्रमिकों को आजाद कराने का सिलसिला जारी है, जो एक अच्छी पहल है. वहीं फिर बालाघाट जिले के ग्राम सोनखार के 6 श्रमिकों को लगभग 3 माह पूर्व गन्ना कटाई के लिए महाराष्ट्र राज्य के परभणी ले जाया गया था.. इन श्रमिकों को वहां पर बंधक बनाकर रखा गया था और उन्हें वापस नहीं आने दिया जा रहा था. इन मजदूरों से वहां पर गन्ना कटाई का काम कराया जा रहा था लेकिन उन्हें मजदूरी का भुगतान नहीं किया जा रहा था. वह मजदूर अपने गांव वापस आना चाहते थे लेकिन उन्हें वापस नहीं आने दिया जा रहा था.

यह जानकारी जब मध्य प्रदेश शासन के आयुष एवं जल संसाधन राज्यमंत्री रामकिशोर नानो कावरे तक पहुंची तो उन्होंने जिला प्रशासन को इस संबंध में कार्रवाई करने के लिए कहा था. इस पर कलेक्टर डॉ गिरीश कुमार मिश्रा ने श्रम निरीक्षकों को ग्राम सोनखार भिजवा कर मामले की तस्दीक कराई और जब पुख्ता प्रमाण मिल गया कि ग्राम सोनखार के ही श्रमिकों को परभणी में बंधक बनाकर रखा गया है तो उन्होंने वहां के जिला प्रशासन से संपर्क कर बंधक श्रमिकों को मुक्त कराने के लिए कार्रवाई करने कहा.

दो दिन पूर्व बालाघाट से एक टीम बनाकर इन श्रमिकों को वापस लाने के लिए बस से परभणी रवाना किया गया था. परभणी जिला प्रशासन ने बालाघाट की टीम को सहयोग कर इन श्रमिको को मुक्त कराया और बंधक बनाकर रखने वाले व्यक्तियों के विरुद्ध श्रम कानून के तहत एफ आई आर दर्ज कराई है.. आज यह श्रमिक बालाघाट पहुंच गए हैं.

आपके शहर से (बालाघाट)

मध्य प्रदेश

मध्य प्रदेश

बालाघाट पहुंचने पर इन श्रमिकों का जिला चिकित्सालय में स्वास्थ्य परीक्षण कराया गया है और उन्हें श्रम कानूनों के साथ 30-30 हजार रुपये की सहायता राशि प्रदान की गई है. सर्किट हाउस बालाघाट में कलेक्टर डॉ. गिरीश कुमार मिश्रा, एसडीएम संदीप सिंह एवं श्रम पदाधिकारी सुश्री दामिनी सिंह की मौजूदगी में इन श्रमिकों को सहायता राशि प्रदान की गई है. इन श्रमिकों को बस से उनके गांव सोनखार तक पहुंचाने की व्यवस्था की गई है.जिन 06 श्रमिकों को मुक्त कराकर परभणी से लाया गया है उनमें पार्वती भलावी, प्रीति भलावी, ज्योति भलावी, सुनील मरकाम, लक्ष्मण धुर्वे और विनोद मड़ावी शामिल है.

Tags: Madhya pradesh news



Source link

Leave a Reply