बागेश्वर धाम में श्रद्धालु रात में ही क्यों करना चाह रहे परिक्रमा और दर्शन, सुनिए क्या कहना है उनका

बागेश्वर धाम में श्रद्धालु रात में ही क्यों करना चाह रहे परिक्रमा और दर्शन, सुनिए क्या कहना है उनका


हिमांशु अग्रवाल/छतरपुर. छतरपुर जिले के प्रसिद्ध धार्मिक स्थान बागेश्वर धाम में इन दिनों लाखों की संख्या में श्रद्धालु पहुंच रहे हैं. इनमें से ज्यादातर की कोशिश यही रहती है कि सुबह या दिन की जगह रात को ही दर्शन और परिक्रमा की जाए. आखिर ऐसा क्यों, इसे जानने के लिए हमने उनसे बात की.

बागेश्वर धाम, बालाजी सरकार का एक ऐसा मंदिर है जहां के बारे में मान्यता है कि यहां दर्शन करने और 11 या 21 परिक्रमा करने के बाद हर बड़े से बड़े काम मुमकिन हो जाते हैं, इसलिए इस धाम पर देश-विदेश के सैलानी बड़ी संख्या में इन दिनों पहुंच रहे हैं. बाबा बागेश्वर बालाजी सरकार के दर्शन कर देर रात तक परिक्रमा लगाते रहते हैं और यही सिलसिला तड़के समय से सूर्य उगने तक चलता रहता है.

भक्त रात में करते है परिक्रमा

बाहर से आने वाले भक्त दर्शन और परिक्रमा का समय रात का इसलिए चुनते हैं, क्योंकि यहां पर पारा 43 के पार चल रहा है, और लाखों लोगों की भीड़ के कारण गर्मी और उमस बढ़ जाती है. हालांकि, ज्यादातर भक्त शाम और रात का समय परिक्रमा के लिए बेहतर मानते हैं, लेकिन सैकड़ों ऐसे भी हैं, जो सुबह से लेकर तपती धूप और गर्मी में भी पीछे नहीं हटते.

बुंदेलखंड इलाके में दिख रही आस्था की ये तस्वीरें भक्ति की ताकत बयां करने के लिए काफी है. आग उगलने वाली धूप भी इन श्रद्धालुओं को भक्ति करने से नहीं रोक पा रही. हालांकि, रात में भी परिक्रमा और दर्शन की विशेष व्यवस्थाएं हैं. भरपूर लाइट्स होने से बागेश्वर धाम रात में दिन जैसा जगमगाता नजर आता है.

Tags: Chhatarpur news, Local18, Madhya pradesh news, Religion



Source link

Leave a Reply