बागेश्‍वर धाम: दिव्‍य दरबार में आए महेश और शोभा के साथ क्‍या हुआ? धीरेंद्र शास्‍त्री ने सब सच बताया या फिर…

बागेश्‍वर धाम: दिव्‍य दरबार में आए महेश और शोभा के साथ क्‍या हुआ? धीरेंद्र शास्‍त्री ने सब सच बताया या फिर…


बागेश्‍वर धाम सरकार के यूट्यूब चैनल पर दिव्‍य दरबार से जुड़े कई वीडियो पोस्‍ट किए गए हैं. एक वीडियो में ललितपुर के धवाड़ी (महरौनी) निवासी महेश को दिखाया गया है. वीडियो में स्‍पष्‍ट देखा जा सकता है कि वह बनियान में सबसे पीछे बैठे हुए थे. दावा है कि पंडित धीरेंद्र शास्‍त्री उनके बारे में जाने बगैर उनको अपने पास बुलाते हैं और उनका ब्‍योरा हासिल करते हैं. महेश का दावा है कि वह यहां किसी को भी अपने बारे में जानकारी नहीं दी थी, इसके बावजूद धीरेंद्र शास्‍त्री उनके बारे में सबकुछ सही-सही बता देते हैं. वीडियो में बागेश्‍वर धाम महाराज महेश के बेटे की बीमारी के बारे में भी बताते हैं. (बागेश्‍वर धाम सरकार के यूट्यूब चैनल से साभार)



Source link

Leave a Reply