बागेश्वर धाम के समर्थन में भाजपा के पूर्व विधायक का बड़ा बयान, धीरेंद्र शास्त्री को हनुमान का अवतार बताया

बागेश्वर धाम के समर्थन में भाजपा के पूर्व विधायक का बड़ा बयान, धीरेंद्र शास्त्री को हनुमान का अवतार बताया


शुभम जायसवाल

राजगढ़ : बागेश्वर धाम सरकार के कथा वाचक पंडित धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री का मामला अब भी शांत होता नहीं दिखाई पड़ रहा है.बागेश्वर धाम के महंत शास्त्री पर नागपुर में अंध श्रद्धा उन्मूलन समिति वालों ने अंधविश्वास को बढ़ावा देने का आरोप लगाया है शंकराचार्य स्वामी अविमुक्तेश्वरानंद सरस्वती सहित कुछ नेताओं ने धीरेंद्र शास्त्री के चमत्कारों का विरोध किया है, तो उनके समर्थन में दिल्ली के जंतर-मंतर से लेकर पटना तक हवन-यज्ञ शुरू हो गए हैं तो वहीं दूसरी तरफ राजगढ़ भाजपा के पूर्व विधायक रघुनंदन शर्मा भी उनके समर्थन में आ गए हैं.

रघुनंदन शर्मा ने राजगढ़ में मीडिया से बातचीत में बताया कि हनुमान चालीसा की एक चौपाई है ‘अष्ट सिद्धि नव निधि के दाता,अस बर दीन जानकी माता’ मतलब बजरंगबली को माता जानकी ने आठ शक्तियां दी थीं.जिसमें एक शक्ति से हनुमान जी दूसरे के मन की बात जान लेते थे.उन्ही शक्तियों में से एक आध्यात्मिक शक्ति बागेश्वर धाम के आचार्य धीरेंद्र शास्त्री के पास भी है.

कौन हैं धीरेंद्र शास्त्री :
26 साल के धीरेंद्र शास्त्री मध्यप्रदेश के छतरपुर स्थित बागेश्वर धाम के महंत हैं. बागेश्वर धाम में भगवान हनुमान की आराधना की जाती है.बागेश्वर धाम में पहले छोटा सा मंदिर हुआ करता था.लेकिन धीरेंद्र शास्त्री के कथावाचन आयोजनों से मिली प्रसिद्धि के चलते अब यह धाम काफी बड़ा हो गया है . यहीं से शुरू हुआ धीरू पंडित के धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री बनने का सफर.धीरेंद्र शास्त्री का दावा है कि उन्हें बालाजी की सिद्धि प्राप्त है.बागेश्वर बाबा हमेशा एक छोटी गदा लेकर चलते हैं. उनका कहना है कि इससे उन्हें हनुमान जी की शक्तियां मिलती रहती हैं. वो हनुमान जी की आराधना करने के लिए लोगों को प्रेरित करते है.

ऐसे लगता है बाबा का दरबार:
धीरेंद्र शास्त्री के आयोजनों को समागम कहा जाता है. यह वैसे तो आम धार्मिक बाबाओं की तरह ही होते हैं. लेकिन इनमें शास्त्री द्वारा जो पर्चा बनाया जाता है. वह चर्चा का विषय है.धीरेंद्र शास्त्री का दावा है कि वे बिना बात किए भक्तों की समस्यों को पहचान जाते हैं. दरबार के दौरान इस तरीके के करतबों का प्रदर्शन किया जाता है. जिसमें कुछ भक्त शास्त्री के पास जाते हैं.और वे एक पर्चे पर कुछ “समाधान या समस्याएं लिखते हैं.साथ में माइक से भक्तों को उनकी व्यक्तिगत जानकारी भी बताते जाते हैं.

Tags: Madhya pradesh news, Rajgarh News



Source link

Leave a Reply