बशीर बद्रः हमें और कितनी दूर जाना है अब, अब हमारा सफर और कितना बचा है…

बशीर बद्रः हमें और कितनी दूर जाना है अब, अब हमारा सफर और कितना बचा है…



Dr. Bashir Badr Birthday: उर्दू के प्रख्यात शायर और विद्वान बशीर बद्र बुधवार को 88वां जन्मदिन मनाएंगे. डिमेंशिया से जूझ रहे पद्मश्री डॉ. बशीर बद्र अब किसी को पहचान नहीं पाते हैं, मगर उनकी शरीक-ए-हयात डॉ. राहत बद्र बताती हैं कि शायरी से उनका साथ छूटा नहीं है. बेख्याली में भी कुछ अल्फाज जब उनके कानों तक पहुंचते हैं, तो यह शायर उसे बेचैन होकर दोहराने की कोशिश करता है.



Source link

Leave a Reply