बंद होने जा रहा शिवपुरी का ये टूरिस्ट विलेज, जानें वजह – News18 हिंदी

बंद होने जा रहा शिवपुरी का ये टूरिस्ट विलेज, जानें वजह – News18 हिंदी


रिपोर्ट: सुनील रजक

शिवपुरी: जिले का एकमात्र टूरिस्ट विलेज़ एक साल के लिए बंद होने जा रहा है. शिवपुरी के इस शानदार टूरिस्ट विलेज को बंद करने का कारण यह पर होने वाला रिनोवेशन है, जिसके बाद यह होटल नए अवतार में नजर आएगा. यहां फाइव स्टार की सुविधाएं बढ़ाई जानी हैं, जिससे माधव नेशनल पार्क के टूरिस्टों को खासी सहूलियतें मिल सकेंगी.

शहर से 3 किलोमीटर की दूरी पर स्थित टूरिस्ट विलेज के आसपास भदैया कुंड, चांद पाठा झील, बाणगंगा, छत्री समेत अन्य कई पर्यटक स्थल हैं. इतने पर्यटन स्थल होने के कारण यहां रुकने के लिए पर्यटकों की पहली पसंद यही टूरिस्ट विलेज होता है. अब नई सुविधाएं बढ़ाने के साथ इसे एक नया स्वरूप दिया जाएगा. साथ ही, यहां 11 कमरों की संख्या भी बढ़ाई जाएगी, जिससे पर्यटकों को जगह की कमी के कारण निराश होकर लौटना न पड़े.

स्टाफ दूसरे होटलों में होगा शिफ्ट
होटल के मैनेजर नवीन शर्मा का कहना है कि टूरिस्ट विलेज में मैनेजर सहित कुल 32 लोगों का स्टाफ है, जिसे जल्द ही इधर से उधर किया जाएगा. फरवरी माह के दूसरे सप्ताह में होटल के जीर्णोद्धार व नए कमरों के बनाने का काम शुरू हो जाएगा. अगले एक साल तक होटल के बंद रहने के कारण यहां के स्टाफ को एमपी टूरिज्म के दूसरे होटलों में शिफ्ट किया जाएगा. उसके लिए जल्द ही हेड ऑफिस से लिस्ट आने की संभावना है. हालांकि रिनोवेशन के लिए ठेकेदार ने 8 माह का समय मांगा है, लेकिन जानकारों का मानना है कि होटल को नया स्वरूप देने में लगभग एक साल का समय लग जाएगा.

Tags: Mp news, Shivpuri News, Tourist Destinations



Source link

Leave a Reply