'फौजी कभी फौजी से गद्दारी नहीं करता,' ये कहकर रिटायर्ड सैनिकों के ठग लिए 80 करोड़ रुपये, अब क्या होगा

'फौजी कभी फौजी से गद्दारी नहीं करता,' ये कहकर रिटायर्ड सैनिकों के ठग लिए 80 करोड़ रुपये, अब क्या होगा



Gwalior Crime: ग्वालियर के करीब 200 रिटायर्ड फौजी 80 करोड़ रुपये की ठगी का शिकार हो गए हैं. उन्हें राजस्थान के तीन भाइयों ने गुजरात की कंपनी के नाम पर ठग लिया. कंपनी के संचालकों ने उनसे कहा कि “फौजी कभी फौजी से गद्दारी नहीं करता.” उनकी इस बात से प्रभावित होकर रिटायर्ड फौजियों ने अपना रुपया उनकी कंपनी नें निवेश कर दिया. उसके बाद अब यह कंपनी भाग गई है.



Source link

Leave a Reply