फिल्म आदिपुरुष का विरोध जारी, इंदौर में मनोज मुंतशिर का पुतला फूंका
मेघा उपाध्याय/इंदौर: कंट्रोवर्शियल फिल्म आदिपुरुष का इंदौर में जोर शोर से विरोध किया जा रहा है. लोगों में इसके खिलाफ आक्रोश साफ दिखाई दे रहा है, रिलीज वाले दिन तो लोग फिल्म देखने भी गए लेकिन उसके बाद रिव्यू जानकर लोगों ने सोशल मीडिया के साथ-साथ रोड पर भी उतर कर नारेबाजी शुरू कर दी. उनके अनुसार यह फिल्म धार्मिक भावनाओं के खिलाफ है और भगवान का अपमान दिखाया गया है.
इसी के चलते फ़िल्म से जुड़े लेखक मनोज मुंतशिर का मंगलवार को लोगों ने पुतला दहन कर आक्रोश को व्यक्त किया. कहा इस फिल्म में जिस तरह से भगवान के कपड़े और उनकी भाषा बताई गई है, वह हमारी संस्कृति के पूर्णतः खिलाफ है. हम इस रूप में न ही हमारे भगवान की कल्पना कर सकते हैं और न ही ऐसी फ़िल्म का समर्थन कर सकते हैं. बता दें कि यह फिल्म करीब 600 करोड़ के बजट से बनी है और इसे ओम रावत द्वारा डायरेक्ट किया गया है. इस फ़िल्म में सीता का रोल बॉलीवुड एक्ट्रेस कृति सेनन ने और राम का किरदार साउथ के एक्टर प्रभास ने निभाया है.
जब लोगों ने फिल्म में अभद्र भाषा का इस्तेमाल करने पर मनोज मुंतशिर से सवाल किए थे तो उन्होंने एक मीडिया इंटरव्यू में इसका जवाब कथा वाचन से जोड़ते हुए, अपनी दादी नानी से इसी तरह की भाषा में रामायण सुने जाने की बात कही.अब जब फिल्म ने इतना कंट्रोवर्शियल रूप ले लिया है तो निर्माताओं द्वारा ऐसा सुनने में आ रहा है कि वह फिल्म के डायलॉग बदलेंगे और एक बार फिर से रिलीज करेंगे, हालांकि लोग फ़िल्म को बैन करने की मांग कर रहे हैं.
.
FIRST PUBLISHED : June 21, 2023, 00:33 IST
Joeby Ragpa
This template is so awesome. I didn’t expect so many features inside. E-commerce pages are very useful, you can launch your online store in few seconds. I will rate 5 stars.
ReplyAlexander Samokhin
This template is so awesome. I didn’t expect so many features inside. E-commerce pages are very useful, you can launch your online store in few seconds. I will rate 5 stars.
ReplyChris Root
This template is so awesome. I didn’t expect so many features inside. E-commerce pages are very useful, you can launch your online store in few seconds. I will rate 5 stars.
Reply