प्रवासी भारतीय सम्मेलन 2023 : अगर इंदौर आ रहे हैं तो ये ट्रैफिक प्लान जरूर देख लें, वरना होंगे परेशान
इंदौर. इंदौर प्रवासी भारतीय सम्मेलन और इन्वेस्टर समिट के लिए तैयार है. इसके लिए व्यापक तैयारी की गयी है. इसमें शहर का ट्रैफिक प्लान भी शामिल है. शहर में प्रवासी भारतीयों के आने जाने में कोई बाधा न हो इसलिए सात जनवरी से 12 जनवरी तक कई रास्ते बंद रहेंगे. कई का ट्रैफिक दूसरे रास्तों पर डायवर्ट किया गया है. इंदौर उज्जैन जाने वालों को शहर के भीतर से ही जाना होगा. ट्रैफिक पुलिस ने एक्शन प्लान बनाया है और लोगों से डायवर्ट रूट अपनाने की अपील की है.
आगामी प्रवासी भारतीय सम्मेलन और इन्वेस्टर समिट के लिए ट्रैफिक पुलिस ने एक्शन प्लान तैयार किया है. विजयनगर सुपर कॉरिडोर और आसपास के इलाकों में रूट डायवर्ट किए गए हैं. ट्रैफिक अधिकारियों का कहना है 7 जनवरी से अतिथियों का आना शुरू हो जाएगा. अतिथियों की सुरक्षा सहित अन्य चीजों को देखते हुए 7 से 12 जनवरी तक सुपर कॉरिडोर से एमआर 10 होते हुए बायपास तक की रोड पर सामान्य यातायात बंद रहेगा. बायपास से एमआर 10 होते हुए एयरपोर्ट तक सामान्य यातायात चालू रहेगा.
एयरपोर्ट से उज्जैन के लिए ये रास्ता अपनाएं
यातायात डीसीपी के मुताबिक 7 से 12 जनवरी तक एयरपोर्ट से उज्जैन जाने के लिए मरीमाता चौराहे से वाहन प्रवेश करेंगे और सांवेर फिर उज्जैन की तरफ रवाना होंगे. लवकुश चौराहे से सीधे ट्रैफिक आ जा सकेगा. लवकुश चौराहे से सांवेर, सांवेर से इंदौर की ओर आने पर लेफ्ट टर्न एमआर 10 की तरफ प्रतिबंधित रहेगा.
आपके शहर से (इंदौर)
ये भी पढ़ें-शिवराज के कैबिनेट मंत्री विश्वास सारंग को सट्टा किंग की चुनौती, जानिए क्या है पूरा मसला
गणेश मंदिर, राजवाड़ा, लालबाग और 56 दुकान पर नो एंट्री
प्रवासी भारतीयों का गणेश मंदिर, राजवाड़ा, लालबाग और 56 दुकान पर आवागमन होगा. यहां पार्किंग के लिए कम स्थान है, ऐसे में 7 से 12 जनवरी तक नो व्हीकल जोन के रूप में चारों स्थान रहेंगे. ताकि अतिथियों के लिए व्यवस्था बनाई जा सके.वाहन पार्किंग की समस्या नहीं आए. बायपास पर फिनिक्स मॉल की वजह से रोजाना शाम के समय जाम की स्थिति बन रही है. वीकेंड पर बड़ी संख्या में लोग मॉल जाते हैं. ऐसे में प्रवासी भारतीय सम्मेलन के दौरान यहां जाम से निपटने के लिए रणनीति बनाई जा रही है.
ये है ट्रैफिक प्लान
ट्रैफिक डीसीपी ने यातायात व्यवस्था के बारे में जानकारी दी. साथ ही शहर वासियों से अपील की कि अगर बहुत जरूरी न हो तो इन रास्तों पर जाने से बचें.
रूट क्रमांक-1 – बायपास के दस्तूर गार्डन से बीसीसी तक 7 किमी लंबे इस रूट पर वीवीआईपी बायपास की पार्क होटल से रेडिसन चौराहा, बॉम्बे हॉस्पिटल, सत्यसाईं, पंचमुखी हनुमान मंदिर, स्कीम नंबर 78, प्रेस्टीज कॉलेज से होते हुए बीसीसी पहुंचेंगे.
रूट क्रमांक- 2 – विजय नगर से बीसीसी तक2.8 किलोमीटर लंबे इस रूट पर वीवीआईपी सत्य साईं, पंचमुखी हनुमान मंदिर, स्कीम नंबर 78, प्रेस्टीज कॉलेज से होते हुए बीसीसी पहुंचेंगे.
रूट क्रमांक -3 – विजय नगर से राजवाड़ा तक 6.9 किमी के इस रूट पर वीवीआईपी यदि राजवाड़ा घूमने जाते हैं तो वे विजय नगर चौराहा से रसोमा, एलआईजी, पलासिया, इंद्रप्रस्थ, हाई कोर्ट, रीगल चौराहा होकर, शास्त्री ब्रिज से पालिका प्लाजा चौराहा होकर मृगनयनी से राजवाड़ा पहुंचेंगे.
रूट क्रमांक 04 – विजय नगर से 56 दुकान तक 4.6 किलोमीटर के इस रूट पर विजय नगर चौराहा से रसोमा, एलआईजी चौराहा, पलासिया होकर इंद्रप्रस्थ चौराहा से जंजीर वाला चौराहा के पहले होकर 56 दुकान के लिए आएंगे.
रूट क्रमांक 5 – विजय नगर से खजराना तक 3.7 किलोमीटर के इस रूट में विजय नगर से एमआर-10, रोबोट चौराहा से खजराना चौराहा होकर मेन गेट से मंदिर में एंट्री लेकर उसी रूट से सीधे निकलकर पार्किंग से रिंग रोड रूट होकर खजराना चौराहे से वापस विजय नगर चौराहे की ओर रिंग रोड होकर जा सकेंगे.
रूट क्रमांक 6 – विजय नगर से लालबाग तक 11.6 किमी के इस रूट के लिए वीवीआईपी विजय नगर चौराहा से रसोमा, बर्फानीधाम, एलआईजी, न्यू पलासिया, गीताभवन, व्हाइट चर्च, शिवाजी वाटिका से जीपीओ, इंदिरा प्रतिमा से अग्रसेन प्रतिमा चौराहा होकर सपना-संगीता से टॉवर चौराहा, जूनी इंदौर ब्रिज होकर कलेक्टोरेट के सामने से ओल्ड जीडीसी कॉलेज से लालबाग की ओर आ-जा सकेंगे
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी|
Tags: Indore News Update, Madhya pradesh latest news, NRI
FIRST PUBLISHED : January 03, 2023, 19:20 IST
Joeby Ragpa
This template is so awesome. I didn’t expect so many features inside. E-commerce pages are very useful, you can launch your online store in few seconds. I will rate 5 stars.
ReplyAlexander Samokhin
This template is so awesome. I didn’t expect so many features inside. E-commerce pages are very useful, you can launch your online store in few seconds. I will rate 5 stars.
ReplyChris Root
This template is so awesome. I didn’t expect so many features inside. E-commerce pages are very useful, you can launch your online store in few seconds. I will rate 5 stars.
Reply