पेट दर्द की शिकायत लेकर अस्पताल पहुंची नाबालिग, जांच में निकली 5 महीने की प्रेग्नेंट

पेट दर्द की शिकायत लेकर अस्पताल पहुंची नाबालिग, जांच में निकली 5 महीने की प्रेग्नेंट


 सुनील रजक
शिवपुरी:
शिवपुरी में एक 15 वर्षीय नाबालिग लड़की का पेट दर्द होने से तबीयत बिगड़ी तो परिजन उसे अस्पताल लेकर पहुंचे. डॉक्टर ने लड़की की जांच की तो सभी दंग रह गए. नाबालिग के पेट में 5 महीने का बच्चा पल रहा था. जब परिजनों ने इस संबंध में बेटी से पूछताछ की तो चौंकाने वाले खुलासे में नाबालिग ने बताया कि पड़ोस में रहने वाले युवक ने 6 महीने पहले खेत की टपरिया में अकेली पाकर कुल्हाड़ी दिखाकर उसके साथ दुष्कर्म किया था. उसके बाद आरोपी धमकी देकर लगातार गलत काम करता आ रहा था. नाबालिग की शिकायत पर पुलिस ने केस दर्ज कर जांच शुरू कर दिया है .

आरोपी ने दी धमकी, किसी को बताया तो जान से मार दूंगा
नाबालिग लड़की ने बताया कि गांव के युवक उदयभान ने 6 महीने पहले खेत की टपरिया में अकेली पाकर कुल्हाड़ी दिखाकर उसके साथ दुष्कर्म किया. उसके बाद लगातार आरोपी उसके साथ लगातार दुष्कर्म करता आ रहा है. आरोपी ने घटना के संबंध में किसी को बताने पर जान से मारने की धमकी दी थी.

पॉक्सो एक्ट सहित अन्य धाराओं में केस दर्ज, आरोपी फरार
चौकी प्रभारी का कहना है कि 15 वर्षीय नाबालिग लड़की की रिपोर्ट पर आरोपी युवक उदयभान के विरुद्ध दुष्कर्म, पॉक्सो एक्ट सहित अन्य धाराओं में केस दर्ज किया गया है. केस दर्ज होने की भनक लगते ही आरोपी फरार हो गया है. पुलिस की टीम आरोपी की तलाश में जुटी हुई है. जल्दी आरोपी को गिरफ्तार कर लिया जाएगा.

Tags: Madhya pradesh news, Shivpuri News



Source link

Leave a Reply