पुलिस ने कहा ‘चोर’ तो दिल को लगी चोट, फांसी लगाने से पहले युवक ने बनाया वीडियो, जानें मामला

पुलिस ने कहा ‘चोर’ तो दिल को लगी चोट, फांसी लगाने से पहले युवक ने बनाया वीडियो, जानें मामला


सागर. मध्य प्रदेश के सागर जिले से दिल दहला देने वाला वाकया सामने आया है. यहां एक युवक ने अपनी बेगुनाही साबित करने के लिए मौत को गले लगा लिया. उसने फांसी लगाने से पहले बाकायदा वीडियो बनाया. पुलिस ने उस पर चोरी का आरोप लगाया था. ये वीडियो सामने आने के बाद अब सागर की पुलिस की सवाल खड़े हो रहे हैं. इस मामले को लेकर पुलिस के वरिष्ठ अधिकारियों ने किसी भी तरह की पुलिस प्रताड़ना से इनकार कर दिया है. अधिकारियों का कहना है कि मामले की जांच की जा रही है.

फांसी के पहले मृतक का वीडियो अब वायरल हो रहा है. मृतक का नाम हल्लू प्रजापति है. उसने वीडियो में बताया है कि पुलिस उस पर चोरी का झूठा आरोप लगा रही है. जबकि, इस चोरी से उसका कोई लेना-देना नहीं. इससे उसका और उसके परिवार का अपमान हुआ है. इस वजह से वह फांसी लगा रहा है. बता दें, ये मामला सागर जिले के देवरी का है. 31 जनवरी को सुबह 11 बजे लोगों को युवक की झूलती लाश मिली थी. लोगों ने तुरंत इसकी सूचना देवरी पुलिस को दी.

PFI केस में ATS की बड़ी कार्रवाई, 3 कुख्यात पर कसा शिकंजा, MP में नेटवर्क को कर रहे थे मजबूत

पूछताछ के लिए घंटों पुलिस थाने में रहा युवक
देवरी पुलिस मौके पर पहुंची और जांच की. जांच के दौरान पता चला कि मृतक का नाम हल्लू प्रजापति था और वह झुनकु वार्ड में रहता था. इस बीच, हल्लू के भाई सुरेंद्र ने बताया कि एक दिन पहले उसके भाई को देवरी पुलिस चोरी के आरोप में पकड़ कर ले गई थी. उसे 12-14 घंटों बाद दूसरे दिन यह कहकर छोड़ दिया कि चोरी में शामिल अपने और साथियों को लेकर आओ.

मृतक के दिल पर लगी चोट
इसके बाद हल्लू पुलिस स्टेशन से निकला. इस घटना से उसके दिल पर चोट लगी. इसलिए उसने खुद को बेगुनाह साबित करने के लिए फांसी लगाने का विचार किया. लेकिन, उससे पहले उसने अपना वीडियो बनाया और आपबीती सुनाई. उसने घरवालों से कहा कि उसने किसी प्रकार की चोरी नहीं की है. इस मामले में एएसपी ज्योति ठाकुर ने बताया कि चोरी के संदेह के आधार पर हल्लू प्रजापति को थाने बुलाया गया था. थाने में फिंगरप्रिंट आदि के मिलान की औपचारिकता के बाद उसे छोड़ दिया गया था .मामले की जांच की जा रही है. एएसपी ने स्पष्टतौर पर कहा कि हल्लू की मौत पुलिस प्रताड़ना की वजह से नहीं हुई.

Tags: Mp news, Sagar news



Source link

Leave a Reply