नए साल में मध्य प्रदेश में होगी बड़ी पुलिस सर्जरी, 23 एसपी समेत डीआईजी-आईजी के तबादले की सूची तैयार

नए साल में मध्य प्रदेश में होगी बड़ी पुलिस सर्जरी, 23 एसपी समेत डीआईजी-आईजी के तबादले की सूची तैयार


हाइलाइट्स

पीएचक्यू ने तबादला सूची तैयार कर ली है. मुख्यमंत्री की सहमती के बाद जल्द ही ऑर्डर जारी हो जाएंगे
जिन अफसरों के फील्ड में तीन साल पूरे हो चुके हैं उन्हें चुनाव की वजह से दूसरी जगह पदस्थ किया जाएगा.
प्रमोशन और परफॉर्मेंस रिपोर्ट की वजह से भी तबादले और नई पदस्थापना की जाएगी.

भोपाल. नए साल में मध्य प्रदेश पुलिस में बड़ा फेरबदल होने वाला है. जनवरी में ही सरकार जंबो सूची जारी कर सकती है जिसमें डीएसपी, एएसपी, एसपी के साथ ही डीआईजी और आईजी रैंक के अफसर इधर से उधर होंगे.

वर्ष 2023 चुनावी साल भी है. ऐसे में सरकार अपने हिसाब से नई जमावट करना चाहती है. अक्टूबर-नवंबर में आईएएस अफसरों के तबादले सरकार कर चुकी है. तब प्रमोशन की वजह से आईपीएस की लिस्ट होल्ड कर ली थी. सूत्रों के मुताबिक इस लिस्ट पर गृह विभाग और मुख्यमंत्री कार्यालय में चर्चा हो चुकी है. अब 12 से 15 जनवरी के बीच लिस्ट जारी होने के कयास लगाए जा रहे है. सूत्र बताते हैं कि इस लिस्ट में 23 जिलों के एसपी बदले जाएंगे. इसके साथ ही 50 से ज्यादा एएसपी, डीएसपी और कई आईजी-डीआईजी का तबादला किया जाएगा.

यह भी पढ़ें: फाइल चूहे खा गए या दस्तावेज चोरी होने जैसे बहाने बनाने वाले अफसरों को होगी 5 साल की जेल

आपके शहर से (भोपाल)

मध्य प्रदेश

मध्य प्रदेश

इस वजह से हो रहे है तबादले
जिन अफसरों के फील्ड में तीन साल पूरे हो चुके हैं उन्हें आगामी विधानसभा चुनाव से पहले नई पदस्थापना करनी जरूरी है. यदि सरकार यह काम नहीं करेगी तो चुनाव आयोग करेगा. लिहाजा, सरकार ने इस झंझट से बचने के लिए अभी से ही तबादला सूची तैयार कर ली है. जनवरी में लिस्ट जारी करने से नए पुलिस अफसर को फील्ड समझने का वक्त भी मिल जाएगा. इसके अलावा बड़ी संख्या में एसपी से डीआईजी, डीआईजी से आईजी रैंक पर जनवरी में प्रमोशन होना है. प्रमोशन के बाद नई पदस्थापना की जाएगी.

यह भी पढ़ें : मध्य प्रदेश सरकार का न्यू ईयर ऑफर, सिर्फ 500 रुपए में खूब पियो शराब, पुलिस नहीं पकड़ेगी

तीन बैच के आईपीएस अफसर होंगे पदोन्नत
प्रस्ताव के अनुसार 1998 बैच के अफसरों को एडीजी, 2005 बैच के अफसरों को आईजी, 2009 बैच के अफसरों को डीआईजी बनाने और 2010 बैच के अफसरों को सलेक्शन ग्रेड प्रदान किया जाएगा. वर्ष 1998 बैच के आईपीएस विवेक शर्मा, साजिद फरीद शापू और अंशुमान यादव आईजी से एडीजी बनाए जाएंगे. यादव केंद्र में प्रतिनियुक्ति पर पदस्थ है. इसलिए दो पदों की जरूरत है. वर्ष 2005 बैच के आईपीएस अफसर सुशांत सक्सेना और डॉ. आशीष आईजी बनाए जाएंगे. आईजी और डीआईजी स्तर के अफसरों को पदोन्नति देने के लिए पद रिक्त हैं.

यह भी पढ़ें : कोविड में माता-पिता की मौत के बाद 10 वीं की टॉपर बनीं, घर की नीलामी पर बैंक अड़ें तो सीरम के पूनावाला ने चुकाया कर्ज

14 एसपी बनेंगे डीआईजी
मध्यप्रदेश कैडर के आईपीएस अफसरों को पदोन्नति देने के लिए डीपीसी 25 नवंबर 2022 को हुई थी. रूडोल्फ अल्वारेज के प्रतिनियुक्ति पर जाने के बाद से एमपी कैडर में वर्ष 2009 बैच के वर्तमान में 25 अधिकारी हैं. जबकि पद 14 हैं. लिहाजा, एसपी स्तर के 14 अफसरों को पदोन्नत किया जाएगा. बचे हुए अफसर बाद में डीआईजी बनाए जाएंगे. उन्हें पद रिक्त होने तक इंतजार करना पड़ेगा.
प्रमोशन पहले, पदस्थापना बाद में मिलेगी
एमपी के जिन आईपीएस अफसरों को एक जनवरी 2023 की स्थिति में पदोन्नत होना है, उसके लिए प्रस्ताव शासन को भेज दिया गया है. सूत्र बताते हैं कि 31 दिसंबर 2022 को पदोन्नति संबंधी आदेश जारी कर दिए जाएंगे. अभी तय किया गया कि जो अधिकारी जहां पर पदस्थ हैं, उन्हें उसी पद पर पदोन्नति दे दी जाएगी. उनकी नई पदस्थापना नए साल में बारह जनवरी के बाद होगी इंदौर में 7 से 9 जनवरी के बीच प्रवासी भारतीय सम्मेलन और 10- 11 जनवरी को इंवेस्टर्स समिट का आयोजन होना है. आयोजन होने तक इंदौर के अधिकारियों की सरकार हटाना नहीं चाहती है. इसके साथ ही प्रधानमंत्री और राष्ट्रपति के इंदौर में आने के कारण बाहर के भी पुलिस अधिकारियों व कर्मचारियों को ड्यूटी के लिए बुलाया जाएगा. इसलिए फेरबदल को टाला जा रहा है. मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने 16 और 17 जनवरी 2023 को कमिश्नर आईजी और कलेक्टर-एसपी कांफ्रेंस बुलाई है. सरकार मैदानी अफसरों को हर साल की तरह नए साल में नया टास्क देना चाहती है. इसलिए उससे पहले फेरबदल कर दिया जाएगा. संभावना है कि फेरबदल 12 से 16 जनवरी के बीच होगा.
ये बनेंगे डीआईजी
2009 बैच के जिन अधिकारियों को डीआईजी बनाना है उनमें तरुण नायक, नवनीत भसीन, अमित सिंह, शशिकांत शुक्ला, संतोष सिंह गौर, मुकेश कुमार श्रीवास्तव, सुनील कुमार पांडे, ओमप्रकाश त्रिपाठी, मोनिका शुक्ला, मनोज कुमार सिंह, सुनील कुमार जैन, अवधेश कुमार गोस्वामी, महेशचंद्र जैन, सविता सोहाने शामिल हैं. सीधी भर्ती के 2009 बैच के अधिकारी रुडोल्फ अल्वारेज भी हैं, लेकिन वे प्रतिनियुक्ति पर चले गए हैं. वहीं डीआईजी पद कम होने की वजह से इसी बैच के मनोज कुमार श्रीवास्तव, डालूराम तेनीवार, साकेत पांडे, अमित सांधी, टीके विद्यार्थी, सत्येंद्र कुमार शुक्ला, वीरेंद्र कुमार सिंह, प्रशांत खरे, अतुल सिंह, मनीष कुमार अग्रवाल को फिलहाल इंतजार करना होगा.

Tags: Chief Minister Shivraj Singh Chauhan, IPS, IPS Officer, Madhya Pradesh government, Madhya Pradesh News Updates, MP Police



Source link

Leave a Reply