धोती-कुर्ता पहनकर खेल रहे क्रिकेट, संस्कृत में धाराप्रवाह कमेंट्री, जानें कहां हो रही यह अनोखी लीग

धोती-कुर्ता पहनकर खेल रहे क्रिकेट, संस्कृत में धाराप्रवाह कमेंट्री, जानें कहां हो रही यह अनोखी लीग


रिपोर्ट : आदित्य तिवारी

भोपाल. क्रिकेट अपने देश में सबसे ज्यादा पसंद किए जानेवाले खेलों में से एक है. बड़े टूर्नामेंट हो या गली-मोहल्ले का क्रिकेट आपने अब तक खिलाड़ियों को ट्रैक सूट में खेलते हुए देखा होगा. लेकिन भोपाल में अनोखा क्रिकेट मैच देखने को मिला. इस मैच में खिलाड़ियों ने धोती-कुर्ता पहनकर क्रिकेट खेला. चौके-छक्के लगाए और फिल्डिंग भी की.

इसके अलावा एक रोचक बात यह भी रही कि खेल के दौरान पीछे से संस्कृत में धाराप्रवाह कमेंट्री भी होती रही. दरअसल, BJP खेल प्रकोष्ठ ने अंकुर खेल मैदान में बुधवार से 3 दिवसीय ‘महर्षि कप टूर्नामेंट’ की शुरुआत की है. इसमें कमेंट्री से लेकर अंपायरिंग तक सब कुछ संस्कृत में हो रही है.

आपके शहर से (भोपाल)

मध्य प्रदेश

मध्य प्रदेश

संस्कृति को आगे बढ़ाना उद्देश्य

BJP खेल प्रकोष्ठ के संयोजक और कार्यक्रम के आयोजक श्रवण मिश्रा ने बताया कि पिछले 2 साल से यह टूर्नामेंट आयोजित कर रहे हैं. हालांकि, इसका रूप छोटा था. इस साल तय किया कि इसे प्रदेशस्तर पर करेंगे. इसमें संस्कृत विद्यालयों के बच्चे जो वेदाचार और कर्मकांडी ब्राह्मण हैं, वे भी शामिल हुए हैं. इसमें भग्वताचार्य भी आए हैं. इस कार्यक्रम से हम संस्कृत भाषा और हमारी संस्कृति को आगे बढ़ाना चाहते हैं. बीजेपी के मीडिया प्रभारी लोकेश पाराशर भी इस कार्यक्रम में शामिल हुए. उन्होंने कहा कि यह प्रतियोगिता संस्कृत भाषा में हो रही है. इससे हमारे देश के युवा हमारी समृद्ध संस्कृति के बारे में जानेंगे. इस खेल प्रतियोगिता से हम सबको तन, मन, बुद्धि और आत्मा का सुख मिलेगा.

भारतीय परिधान में दिखे खिलाड़ी

लोकेश पाराशर ने कहा- विदेशी लोगों ने यह तय कर दिया है कि लोवर और टी-शर्ट पहनकर क्रिकेट खेला जाएगा. भारतीय परिधानों में भी योद्धा पैदा हुए हैं. हमारा देश तो मलखंभ का देश है, उसमें तो कोई विदेशी कपड़े नहीं पहने जाते. महर्षि कप का उद्देश्य हमारी संस्कृति पर गर्व करना है.

टूर्नामेंट में MP की 12 टीमें शामिल

6 जनवरी तक चलने वाले महर्षि कप टूर्नामेंट में भोपाल, उज्जैन, सीहोर, रायसेन समेत मध्य प्रदेश की 12 टीमें शामिल हुई हैं. इनमें से जो इस प्रतियोगिता को जीतेगा उसे 21 हजार रुपए की राशि और ट्रॉफी पुरस्कार में दी जाएगी. उप-विजेता को 11 हजार रुपए और ट्रॉफी मिलेंगे. इसके साथ ही तीसरे नंबर पर रहनेवाली टीम को 5100 की राशि दी जाएगी.

Tags: Ajab Gajab news, Bhopal news, Unique decision



Source link

Leave a Reply