दो बच्चों की मां ने ले लिया मुख्यमंत्री कन्यादान योजना का पैसा, दूसरी बार में पकड़ आयी धांधली

दो बच्चों की मां ने ले लिया मुख्यमंत्री कन्यादान योजना का पैसा, दूसरी बार में पकड़ आयी धांधली


रीवा. रीवा जिले में मुख्यमंत्री कन्यादान योजना के नाम पर फर्जीवाड़ा हो गया. यहां दो बच्चों की मां ने इस योजना का पैसा हड़प लिया. ये फर्जीवाड़ा उसके भाई ने करवाया. ये शख्स अपनी दूसरी बहन के नाम पर दोबारा धांधली करने जा रहा था लेकिन इस बार पकड़ा गया.

रीवा जिले के हनुमना जनपद पंचायत क्षेत्र अंतर्गत कैलाशपुर गांव में ये धांधली पकड़ी गयी. यहां एक शख्स ने अपनी बहन के नाम पर सरपंच और सचिव के फर्जी सिग्नेचर के जरिए मुख्यमंत्री कन्यादान योजना का लाभ ले लिया. बहन शादीशुदा और दो बच्चों की मां है. उसने योजना की 51हजार रुपए की राशि ले ली. एक बार भ्रष्टाचार करने के बाद हिम्मत बढ़ गयी. वो अपनी दूसरी बहन के नाम पर भी पैसा लेने फिर से पहुंच गया. लेकिन इस बार ग्राम पंचायत के सचिव ने उसका फर्जीवाड़ा पकड़ लिया और जनपद पंचायत कार्यालय में शिकायत कर दी.

जाली हस्ताक्षर से फर्जीवाड़ा
ग्राम पंचायत कैलाशपुर के रहने वाले नीरज नाम के व्यक्ति ने अपनी बहन की शादी के नाम पर कन्या विवाह योजना में फर्जीवाड़ा किया. बहन ने 51 हजार रुपए फर्जी तरीके से निकाल लिए. जबकि 10 साल पहले ही बहन की शादी हो चुकी है. उसके 2 बच्चे भी हैं. नीरज ने दोबारा अपनी दूसरी बहन पूजा यादव के नाम से ग्राम पंचायत के सरपंच और सचिव के फर्जी हस्ताक्षर के माध्यम से विवाह योजना की 51 हजार रुपए राशि का लाभ प्राप्त करने की कोशिश की. इसके लिए आवेदन प्रस्तुत किया गया. वो जाली हस्ताक्षर करके ये धांधली कर रहा था. लेकिन इस बार जालसाजी पकड़ी गयी. तब पता चला कि वो पहले भी ये धांधली करवा चुका है. सरपंच और सचिव ने मामले की शिकायत जनपद पंचायत कार्यालय में की.

ये भी पढ़ें- करणी सेना का आंदोलन फिलहाल खत्म,18 मांगों पर बनी सहमति, सरकार को 2 महीने का अल्टीमेटम

बहनों के लिए फर्जीवाड़ा
शिकायतकर्ता पूर्व सरपंच अशोक पटेल ने बताया कि नीरज यादव ने अपनी बहन के नाम से कन्या विवाह योजना के अंतर्गत फाइल पेश की. उसमें उनके और सचिव के फर्जी दस्तखत करके 51 हजार रुपए की राशि स्वीकृत करा ली गई. इस बात की जानकारी जब उन्हें हुई तो वह मामले की शिकायत लेकर हनुमना जनपद पहुंचे और बीते दिसंबर माह में शिकायत दर्ज कराई.

सचिव ने की पुष्टि
कैलाशपुर के सचिव मकरंद पटेल का कहना है फर्जीवाड़े की पूर्व सरपंच ने शिकायत की थी. नीरज यादव ने मुख्यमंत्री कन्यादान योजना के तहत फर्जी फाइल लगाई है. शिकायत मिलने के बाद जब फाइल की जांच की गई तो उसमे फर्जी दस्तखत पाए गए. जनपद कार्यालय में मामले की जांच चल रही है जिसकी जांच कर मामले का सही निराकरण किया जाएगा.

जांच जारी
हनुमना जनपद के सीइओ अजय सिंह का कहना है कि एक सप्ताह पहले एक शिकायत मिली है. इसकी जांच कराई जा रही है. मामले में अपात्र व्यक्ति को लाभ दिया गया है. मामला संज्ञान में आया है. संबंधित अधिकारियों को मामले की जांच सौंपी गई है. जांच के बाद जो भी तथ्य सामने आएंगे उसके आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी.

Tags: Madhya pradesh latest news, Rewa News



Source link

Leave a Reply