दरगाह में छेड़खानी: अगरबत्ती लगाते समय युवक ने पकड़ा और फिर बुर्का उठाकर…

दरगाह में छेड़खानी: अगरबत्ती लगाते समय युवक ने पकड़ा और फिर बुर्का उठाकर…


खंडवा : मध्य प्रदेश में धार्मिक आस्था के केंद्र में भी लड़कियां सुरक्षित नहीं है. यहां एक युवती के साथ छेड़छाड़ का मामला सामने आया है. 18 साल की यह लड़की दरगाह गई थी. वहां एक खुद को मुजाविर बताने वाले एक युवक ने उसे पीछे से पकड़ लिया. इतना ही नहीं वह बुर्का उठाकर उसका चेहरा देखने की कोशिश भी कर रहा था. पुलिस ने आरोपी के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है.

खंडवा जिले में एक अजीब और सनसनीखेज मामला सामने आया है, जिसके बाद से खंडवा के खांशाहवली क्षेत्र के लोगों में नाराजगी देखी जा रही है. खंडवा के मोघट थाना क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले एक दरगाह में एक 18 साल की युवती के साथ छेड़छाड़ का एक मामला सामने आया है. युवती ने आरोप लगाया है की वो अपनी नानी के साथ शनिवार को दरगाह गई थी. तभी दरगाह के पास एक युवक ने अपने आपको दरगाह का मुजाविर बताया और उसके पास आ करके उसका बुर्का उठाते हुए उसके साथ छेड़छाड़ करने लगा और उसे चेहरा देखने की जिद करने लगा.

घटना के दौरान युवती ने जब इसका विरोध किया तो आरोपी गनी कुरैशी ने बताया कि वह इस दरगाह का मुजाविर है. घटना के बाद युवती डर गई और नानी के साथ अपने घर पहुंची और अपने परिवार वालों को आपबीती सुनाई. परिवार वालों ने खंडवा के मोघट थाने में पहुंचकर संबंधित युवक गनी कुरैशी के खिलाफ धारा 354, 354 (क) और 354 (घ) के तहत एफआईआर दर्ज कराई है.

मोघट थाना प्रभारी ईश्वर सिंह चौहान के अनुसार आरोपी ने दरगाह के पास न सिर्फ युवती के साथ छेड़छाड़ किया बल्कि घटना के बाद युवती शिकायत ना कर दें, इसलिए उसे डराने के लिए आरोपी उसके घर पर एक ताबीज भी लेकर के गया. यहां पर युवती को ताबीज देकर उसे पहनने के लिए उसे जिद भी करने लगा. इस घटना के बाद से यहां स्थानीय लोगों के अंदर आक्रोश है.  आरोपी अभी पुलिस की गिरफ्त से बाहर है. पुलिस का दावा है कि आरोपी की गिरफ्तारी के लिए सभी संभावित ठिकानों पर दबिश की जा रही है.



Source link

Leave a Reply