'तुम अगर तड़पे तो मशहूर हो जाऊंगा मैं', बागेश्‍वर धाम के धीरेंद्र शास्‍त्री का शायराना अंदाज, सब हुए चकित

'तुम अगर तड़पे तो मशहूर हो जाऊंगा मैं', बागेश्‍वर धाम के धीरेंद्र शास्‍त्री का शायराना अंदाज, सब हुए चकित



Bageshwar Dham Peethadhishwar: छतरपुर स्थित बागेश्‍वर धाम के पीठाधीश्‍वर पंडित धीरेंद्र कृष्‍ण शास्‍त्री इन दिनों काफी चर्चा में हैं. वह भारत ही नहीं, बल्कि विदेशों में भी चर्चित हो गए हैं. ऐसे में उन्‍हें ग्‍लोबल बाबा भी कहा जाने लगा है. धीरेंद्र कृष्‍ण शास्‍त्री दिव्‍य दरबार में लोगों के मन की बात को पर्ची पर लिखकर बताने को लेकर चर्चा में हैं. उनके इस दावे पर विवाद भी गहराया. उनपर अंधविश्‍वास फैलाने के आरोप भी लगे, इसके बावजूद धीरेंद्र कृष्‍ण शास्‍त्री की लोकप्रियता में कमी नहीं आई. अब बागेश्‍वर महाराज धीरेंद्र शास्‍त्री शायराना अंदाज में नजर आए हैं.



Source link

Leave a Reply