डकैत रामसहाय के मकान को एसडीओपी ने अपने हाथ से किया ध्वस्त, खौफ इतना कि गांव वालों ने नहीं की मदद

 डकैत रामसहाय के मकान को एसडीओपी ने अपने हाथ से किया ध्वस्त, खौफ इतना कि गांव वालों ने नहीं की मदद



Great Job.मंगलवार को घाटीगांव एसडीएम एसडीओपी संतोष पटेल की अगुवाई में पुलिस प्रशासन की टीम सिकरावली गांव पहुंची. घांटी गांव के करीब 50 किलोमीटर दूर जंगल में बसे इस गांव का रास्ता खराब होने के कारण जेसीबी वहां तक नहीं पहुंच पाई. गांव में मौजूद मजदूर या अन्य लोग डकैत के खौफ की वजह से इस मकान को तोड़ने के लिए तैयार नहीं हुए. यही वजह है कि पुलिस और प्रशासन के अधिकारियों ने अपने हाथों से डकैत का मकान तोड़ना शुरू कर दिया. एसडीओपी संतोष पटेल ने खुद अपने हाथों से इस मकान को तोड़ा.



Source link

Leave a Reply