ठंड का असर : स्कूलों की लगी छुट्टियां, कोहरे के कारण ट्रेनों की रफ्तार धीमी

ठंड का असर : स्कूलों की लगी छुट्टियां, कोहरे के कारण ट्रेनों की रफ्तार धीमी


जबलपुर. जबलपुर सहित आसपास के इलाकों में कोहरे का असर चौथे दिन भी जारी है. आज भी तय समय पर सूर्यदेव के दर्शन नहीं हुए. नई सुबह फिर कोहरे की घनी चादर ओढ़कर हुई, इसके कारण लोगों की रूटीन लाइफ बिगड़ी हुई है. सर्द मौसम के कारण पांचवीं क्लास तक के स्कूल और आंगनबाड़ी 7 जनवरी तक के लिए बंद कर दिए गए हैं.

जबलपुर में कल सीवियर कोल्ड डे रिकॉर्ड हुआ. यहां दिन का तापमान सामान्य से 7 डिग्री सेल्सियस घटकर 16.7 डिग्री सेल्सियस दर्ज हुआ. पूरे दिन धुंध और कोहरा छाया रहा. ठंडी हवाएं चलती रहीं. कल को तो सूर्य देव के दर्शन ही नहीं हुए. जबलपुर मौसम कार्यालय के वैज्ञानिक बीजू जॉन जैकब के मुताबिक अगले 72 घंटों तक ऐसा ही मौसम बना रहेगा. यहां न्यूनतम तापमान 8.4 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया जो सामान्य से 1 डिग्री सेल्सियस कम है. नए साल में लगातार रात का तापमान लगातार 10 डिग्री सेल्सियस से नीचे बना हुआ है.

कैसा रहा प्रदेश भर का मौसम
पिछले 24 घंटों के दौरान प्रदेश के सभी संभागीय मुख्यालयों और उसमें आने वाले जिलों में मौसम शुष्क रहा. जबलपुर, भोपाल, सतना, दतिया और छत्तरपुर जिलों में तीव्र शीतल दिन एवं गुना, ग्वालियर, सागर, दमोह और धार में बेहद ठंडा दिन रहा. जबलपुर, मण्डला, डिंडोरी, ग्वालियर, नर्मदापुरम, छतरपुर, सागर और बालाघाट जिले में पूरे दिन कोहरा छाया रहा. इनमें से अधिकांश जिलों में सूरज के दर्शन तक नहीं हुए.  न्यूनतम तापमान शहडोल और रीवा संभाग में सामान्य से अधिक भोपाल, उज्जैन और ग्वालियर संभागों में सामान्य से कम एवं शेष संभागों में सामान्य रहे.

आपके शहर से (जबलपुर)

मध्य प्रदेश

  • Rains in Winter : दोपहर में बारिश, बालाघाट में अचानक बढ़ी ठिठुरन, सड़कें व बाजार हुए वीरान

    Rains in Winter : दोपहर में बारिश, बालाघाट में अचानक बढ़ी ठिठुरन, सड़कें व बाजार हुए वीरान

  • MP News: सर्दियों के मौसम में बिगड़ा किचन का बजट, गर्म मसालों के भाव में तेजी से उछाल

    MP News: सर्दियों के मौसम में बिगड़ा किचन का बजट, गर्म मसालों के भाव में तेजी से उछाल

  • जौराई: बंदरों को पकड़ने की मुहिम शुरू, मथुरा से बुलाई गई टीम; लोगों ने ली राहत की सांस

    जौराई: बंदरों को पकड़ने की मुहिम शुरू, मथुरा से बुलाई गई टीम; लोगों ने ली राहत की सांस

  • जबलपुर में भी दिल्ली के कंझावला जैसा हादसा, बेलगाम ट्रक ने मेडिकल छात्रा को घसीटा, मौके पर मौत

    जबलपुर में भी दिल्ली के कंझावला जैसा हादसा, बेलगाम ट्रक ने मेडिकल छात्रा को घसीटा, मौके पर मौत

  • OMG! 30 रुपये के लिए इन युवाओं का रोज होता है मौत से सामना, पढ़िए दर्द भरी कहानी

    OMG! 30 रुपये के लिए इन युवाओं का रोज होता है मौत से सामना, पढ़िए दर्द भरी कहानी

  • Top Headlines : गांव से शहर तक हर ख़बर पर पैनी नज़र | देखे 25 सेकेंड में 25 ख़बर | News18 MP CG

    Top Headlines : गांव से शहर तक हर ख़बर पर पैनी नज़र | देखे 25 सेकेंड में 25 ख़बर | News18 MP CG

  • Monkey Terror: बीना में बंदरों का उत्पात, कहीं हमले कर रहे कहीं घरों में कोहराम, मथुरा के एक्सपर्ट भी नाकाम!

    Monkey Terror: बीना में बंदरों का उत्पात, कहीं हमले कर रहे कहीं घरों में कोहराम, मथुरा के एक्सपर्ट भी नाकाम!

  • शीतलहर में से ठिठुर रहा है एमपी, अगले 72 घंटे तक और कंपाएगी सर्दी, जानें मौसम का हाल

    शीतलहर में से ठिठुर रहा है एमपी, अगले 72 घंटे तक और कंपाएगी सर्दी, जानें मौसम का हाल

  • कुछ घंटों के लिए थमे 108 एंबुलेंस के पहिए, ड्राइवरों ने किया कलेक्ट्रेट ऑफिस का घेराव, जानें पूरा मामला

    कुछ घंटों के लिए थमे 108 एंबुलेंस के पहिए, ड्राइवरों ने किया कलेक्ट्रेट ऑफिस का घेराव, जानें पूरा मामला

  • Top Headlines : गांव से शहर तक हर ख़बर पर पैनी नज़र | देखे 25 सेकेंड में 25 ख़बर | News18 MP CG

    Top Headlines : गांव से शहर तक हर ख़बर पर पैनी नज़र | देखे 25 सेकेंड में 25 ख़बर | News18 MP CG

  • पुलिस ने रोका था बारूद भरे पिकअप वैन को, पर मौत खींच ले गई ड्राइवर और क्लिनर को, जानें मामला

    पुलिस ने रोका था बारूद भरे पिकअप वैन को, पर मौत खींच ले गई ड्राइवर और क्लिनर को, जानें मामला

मध्य प्रदेश

इन इलाकों में हो सकती है हल्की बारिश
भोपाल मौसम कार्यालय ने पूर्वानुमान दिया है कि आज ग्वालियर में बहुत घना कोहरा छाया रहेगा. रीवा, सागर, भोपाल, चम्बल एवं नर्मदापुरम संभागों के अलावा अनूपपुर, शहडोल, जबलपुर, मंडला, दतिया, नीमच, बालाघाट, नरसिंहपुर, शिवपुरी और मंदसौर जिलों में मध्यम कोहरा रहेगा. छतरपुर जिले में दिन का तापमान काफी नीचे रहेगा, इससे अति तीव्र शीतल दिन रहने का अनुमान है. ग्वालियर-चम्बल एवं नर्मदापुरम संभागों, सतना, पन्ना, भोपाल, निवाड़ी, रायसेन, दमोह, सागर, इंदौर, उज्जैन, जबलपुर, छिंदवाड़ा, टीकमगढ़ और खण्डवा जिलों में तीव्र शीतल दिन रहेगा. इसी तरह छिंदवाड़ा, सिवनी, मंडला, बालाघाट एवं बैतूल जिलों में हल्की बारिश हो सकती है.

कोहरे के कारण ट्रेनों की रफ्तार खत्म हुई
कोहरा के असर से कम विजिबिलिटी ने लगातार दूसरे दिन रेल और हवाई सफर को प्रभावित किया. बुधवार को तो कोहरे के कारण ट्रेनें पटरी पर रेंगती हुई चलीं, जिससे श्रीधाम सहित करीब एक दर्जन ट्रेनें कई घंटे देरी से जबलपुर पहुंचीं. इस दौरान बड़ी संख्या में यात्री प्लेटफॉर्म पर ट्रेन आने का इंतजार करते रहे. समय रहते ट्रेनों के विलंब से आने की जानकारी नहीं मिलने से बड़ी संख्या में यात्री स्टेशन पहुंच गए थे. यहां पहुंचने के बाद जब प्लेटफॉर्म पर घंटों बैठने की नौबत आई तो यात्रियों ने आक्रोश भी जताया. कोहरे के कारण हवाई सफर भी प्रभावित रहा.

हवाई सफर भी प्रभावित
कोहरे के कारण डुमना एयरपोर्ट पर फ्लाइट ऑपरेशन तीसरे दिन भी प्रभावित रहा है. डुमना एयरपोर्ट पर घना कोहरा होने के कारण अधिकांश फ्लाइट्स कैंसल हुईं, तो वहीं एक डिले रही. इस दौरान हवाई सफर से वंचित होने पर लोगों में आक्रोश देखा गया. जानकारी के मुताबिक स्पाइस जेट की दिल्ली से आने वाली फ्लाइट काफी देरी से पहुंची तो मुंबई से जबलपुर और एलाइंस एयर की जबलपुर-बिलासपुर तथा बिलासपुर-जबलपुर रूट की फ्लाइट निरस्त रही. इसके अलावा इंडिगो की जबलपुर से इंदौर, हैदराबाद रूट की फ्लाइट भी निरस्त रही.

Tags: Jabalpur news, Madhya pradesh latest news, Madhya pradesh news, Madhya Pradesh News Updates, MP Weather Alert, Weather Alert, Weather news, Weather Report, Weather updates



Source link

Leave a Reply