टीम इंडिया से बाहर होते ही आवेश खान की गेंदों ने बरपाया क़हर, विरोधी टीम 93 पर ढेर – News18 हिंदी
इंदौर. टीम इंडिया के वनडे और टी-20 टीम का हिस्सा रहे आवेश खान टीम से बाहर होने के बाद मैदान में अब आग उगल रहे हैं. उनकी घातक गेंदबाजी की बदौलत मध्य प्रदेश ने रणजी ट्रॉफी क्वार्टर फाइनल मुकाबले में आंध्र प्रदेश को 93 रनों पर ढेर कर दिया. आवेश खान ने 24 रन देकर चार विकेट चटकाये. वहीं, गौरव यादव ने 10 रन देकर तीन विकेट लिये. इसकी बदौलत आंध्र प्रदेश के खिलाफ मध्य प्रदेश की टीम मैच में मजबूत स्थिति में पहुंच गई है.
मध्य प्रदेश की आर्थिक राजधानी इंदौर के होलकर स्टेडियम में खेले जा रहे इस मैच के तीसरे दिन मध्य प्रदेश को जीत के लिए 245 रनों का टारगेट मिला है. गुरुवार को तीसरे दिन का खेल खत्म होने तक मेजबान टीम ने बगैर कोई विकेट खोए 58 रन बना लिए हैं. हिमांशु मंत्री 31 और यश दुबे 24 रन बनाकर क्रीज पर डटे हुए हैं. मध्य प्रदेश को जीत के लिए और 187 रनों की दरकार है, जबकि उसके सभी विकेट सुरक्षित हैं.
आंध्र प्रदेश के पहली इनिंग के 379 रनों के जवाब में मध्य प्रदेश की टीम 228 रनों पर सिमट गई थी. मध्य प्रदेश ने एक वक्त 179 रनों पर आठ विकेट गंवा दिए थे. कार्तिकेय (24) और आवेश खान (15) ने 48 रनों की साझेदारी कर टीम का स्कोर 220 के पार पहुंचाया. पृथ्वी राज ने 26 रन देकर पांच विकेट लिये. पहली पारी में पिछड़ने के बाद मध्य प्रदेश टीम ने दमदार वापसी करते हुए आंध्र प्रदेश की टीम को 32.3 ओवर में सिमट दिया.
गेंदबाज आवेश खान ने दिए शुरुआती झटके
आवेश खान ने दोनों सलामी बल्लेबाजों सीआर और अभिषेक रेड्डी को सस्ते में आउट कर आंध्र प्रदेश को शुरुआती झटके दिये. बाद में उन्होंने लो ऑर्डर के भी दो बल्लेबाजों के विकेट चटकाये. आंध्र प्रदेश के लिए अश्विन हेब्बर ने सर्वाधिक 35 रन का योगदान दिया है.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी|
FIRST PUBLISHED : February 02, 2023, 21:04 IST
Joeby Ragpa
This template is so awesome. I didn’t expect so many features inside. E-commerce pages are very useful, you can launch your online store in few seconds. I will rate 5 stars.
ReplyAlexander Samokhin
This template is so awesome. I didn’t expect so many features inside. E-commerce pages are very useful, you can launch your online store in few seconds. I will rate 5 stars.
ReplyChris Root
This template is so awesome. I didn’t expect so many features inside. E-commerce pages are very useful, you can launch your online store in few seconds. I will rate 5 stars.
Reply