टीचर की दोनों किडनी खराब, डॉक्‍टर बोले- अब चंद दिनों के मेहमान, फिर भी छात्रों को रोज पढ़ाने आते हैं स्‍कूल

टीचर की दोनों किडनी खराब, डॉक्‍टर बोले- अब चंद दिनों के मेहमान, फिर भी छात्रों को रोज पढ़ाने आते हैं स्‍कूल


स्कूल प्रिंसिपल का कहना है की उन्होंने हिंदी टीचर संजय कुमार को आराम करने के लिए अवकाश की अनुमति दे रखी है, लेकिन बीमार और कमजोर होने के बाद भी वह रोज स्कूल आते हैं और बच्चों को पढ़ाते हैं. छात्रों के प्रति उनके इस समर्पण भाव की हर कोई चर्चा करता है. जब उनके गंभीर रूप से बीमार होने का पता चला छात्रों के साथ उनके अभ‍िभावक भी मायूस हो गए. लेकिन, छात्रों को विश्‍वास है कि उनकी प्रार्थना जरूर असर दिखाएगी. (फोटो: विजय तिवारी/न्‍यूज 18 हिन्‍दी)



Source link

Leave a Reply