जौराई: बंदरों को पकड़ने की मुहिम शुरू, मथुरा से बुलाई गई टीम; लोगों ने ली राहत की सांस

जौराई: बंदरों को पकड़ने की मुहिम शुरू, मथुरा से बुलाई गई टीम; लोगों ने ली राहत की सांस


रिपोर्ट सुनील रजक
बैराड़.
तहसील क्षेत्र के जौराई में बंदर और लंगूरों से परेशान लोगों को अब मुक्ति मिलने वाली है. वन विभाग ने यहां बुधवार से बंदरों को पकड़ने की मुहिम शुरू कर दी है. उत्पाती बंदरों को पकड़ने के लिए वन विभाग द्वारा उत्तर प्रदेश के मथुरा से टीम बुलाई है. टीम ने पहले दिन कड़ी मशक्कत के बाद आधा दर्जन से अधिक उत्पाती बंदरों को पिंजरे में कैद किया है. वहीं अभियान शुरू होने के बाद गांव के लोगों ने राहत की सांस ली है.
जौराई गांव में पिछले कुछ दिनों से बंदरों ने भारी आंतक मचाया हुआ था. लोग बंदरों के आतंक के साए में जी रहे थे. उत्पाती बंदर आए दिन लोगों पर हमला कर शिकार बना रहे थे. पिछले कुछ दिनों में ही बंदरों ने आधा दर्जन से अधिक लोगों को काट खाया. खासकर महिलाओं, बुजुर्गों और बच्चों का घर से अकेले निकलना तक मुश्किल हो गया था. ये उत्पाती बंदर कभी भी उन पर हमला कर घायल कर देते थे. जौराई गांव में अब तक दर्जन भर से अधिक लोग बंदरों के हमले का शिकार हो चुके हैं. बंदरों के हमले में गंभीर रूप से घायल एक बुजुर्ग और एक महिला को तो उपचार के लिए ग्वालियर में भर्ती कराना पड़ा है.

ग्रामीणों की शिकायत के बाद चेता वन विभाग
बंदरों के आतंक से परेशान ग्रामीणों ने इसकी शिकायत वन विभाग के अधिकारियों से लेकर सीएम हेल्पलाइन तक दर्ज कराई थी, जिसके बाद हरकत में आए वन विभाग ने उत्तर प्रदेश के मथुरा से टीम बुलाकर बंदरों को पकड़ने की मुहिम शुरू की है. फॉरेस्ट विभाग के डिप्टी रेंजर अशोक कुमार बंसल ने बताया कि एक-दो दिन में सभी उत्पाती बंदरों को पकड़ लिया जाएगा. पकड़े गए सभी बंदरों को सुरक्षित जंगल में छोड़ दिया जाएगा.

ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी|

FIRST PUBLISHED : January 05, 2023, 12:38 IST



Source link

Leave a Reply