जमीन हड़प 70 साल के वृद्ध को बताया दिया मृत, DM के पास पहुंच कहा-मैं जिंदा हूं

जमीन हड़प 70 साल के वृद्ध को बताया दिया मृत, DM के पास पहुंच कहा-मैं जिंदा हूं


सुनील रजक

शिवपुरी जिले के बदरवास के ग्राम पंचायत डुमेला में रहने वाला एक वृद्ध आज जिला कलेक्ट्रेट में पहुंचा और उसने बताया कि साहब मैं जिंदा हूं, मेरी जमीन हड़पने के लिए मुझे कागजों में मृत घोषित कर दिया गया है. कागजों में मृत लेकिन असल में जीवित रघुवीर ने कागजों में खुद को मृत दिखाए जाने की वजह लालची लोगों द्वारा षडयंत्रपूर्वक जमीन हड़पना बताया है. वृद्ध ने बताया कि उसकी 20 बीघा जमीन है जो कि दबंग शेर सरदार ने हड़प ली है. उसने कागजों में अधिकारियों की सांठगांठ से मुझे कागजों में मृत घोषित करा दिया है और मेरी जमीन खुद के नाम करा ली है. लगातार दफ्तरों के चक्कर काट रहे इस वृद्ध की सुनवाई नहीं हुई तो मजबूरन उसे कलेक्ट्रेट आना पड़ा.

पूरा मामला ग्राम पंचायत डुमेला का है. आपको बता दें कि रघुवीर पुत्र घासीराम नामदेव उम्र 70 वर्ष शुक्रवार को जिला कलेक्ट्रेट में पहुंचा जहां उसने बताया कि उसकी 20 बीघा जमीन है जो कि दबंग शेर सरदार ने कागजों में उसे मृत बताकर अधिकारियों की सांठगांठ से हड़प ली है. वर्ष 2017 से लगातार वह अधिकारियों के दफ्तरों के चक्कर काट रहा है, लेकिन उसकी सुनवाई नहीं हो रही है. इसी के चलते आज उसने खुद स्वयं उपस्थित होकर जिला कलेक्टर को बताया कि साहब, मैं मरा नहीं, मैं जिंदा हूं मेरी जमीन वापस दिलाई जाए. वृद्ध ने बताया कि उसकी स्वामित्व की जमीन का रकबा नंबर 17, 18, 22 है जिसका कुल रकबा 20 बीघा है.

कागजों में मरा साबित कर जमीन पर किया कब्जा
वृद्ध ने बताया कि शेर सिंह उर्फ़ शेरा पुत्र रूप सिंह सिक्ख ने मुझे कागजों में मृत बताकर हेराफेरी कर उस पर कब्जा कर लिया है. वहीं जब उसने दबंग को कब्जा हटाने के लिए कहा तो वह खत्म करने की धमकी देता है, जिससे परिवार भयभीत बना हुआ है. वहीं आज वृद्ध ने कलेक्टर से शिकायत दर्ज करा कर न्याय की गुहार लगाई है.

Tags: Madhya pradesh news, Shivpuri News



Source link

Leave a Reply