छत्तीसगढ़ की युवती को सोशल मीडिया पर खंडवा के युवक से हुआ प्यार, फिर मिला धोखा

छत्तीसगढ़ की युवती को सोशल मीडिया पर खंडवा के युवक से हुआ प्यार, फिर मिला धोखा


हरेंद्र नाथ ठाकुर, खंडवा. कागा सब तन खाइयों, चुन चुन खाइयों मांस, दो नैना मत खाइयो मोहे पिया मिलन की आस. यह पंक्तियांप्यार में डूबी एक प्रेमिका में अपने प्रियसे मिलने की पराकाष्ठा को बयां करती है.कुछ ऐसी ही इच्छा थी छत्तीसगढ़ की एक लड़की की, जिसेखंडवा के एक लड़के से प्यार हो गया था, लेकिन लव स्टोरी का एंड थाने पहुंचकर हुआ. प्रेम की तलाश में खंडवा पहुंची इस लड़कीको प्रेमी पर ही मामला दर्ज करवाने कोमजबूर होना पड़ा.

प्यार…. ये न उम्र की सीमा देखता है और तो और न ही सरहदों का बंधन. खंडवा में जो मामला सामने आया उसने एक झटके में ही प्रेम की परिभाषा बदल दी. मामला तीन माह पुरानाहै. सोशल मीडिया पर छत्तीसगढ़ की एक लड़की को खंडवा के लड़के से प्यार हुआ था. उसके प्यार में डूबकरवह 6 दिसंबर 2022 को खंडवा आ गई थी. खंडवा में गुलमोहर कॉलोनी केरहने वाले इस नाबालिग ने अपनी प्रेमिकाको जमाने से छिपाकर खानशाहवली में एक दोस्त के घर पर रखा.

अपने प्रेमी के साथ सात फेरे लेकर विवाह करने के सपने लेकर युवती छत्तीसगढ़ के जगदलपुर से खंडवा आ गई थी, लेकिन उसका यह सपना महज डेढ़ माह में ही चूर–चूर हो गया. उसका प्रेमी नाबालिग और दसवीं फेल निकला. इस दौरान उसने शादी का झांसा देकरयुवती के साथ कई बार शारीरिक संबंध बनाया. युवती ने जब उस पर शादी का दवाब बनाया तो प्रेमी रविवार दोपहर उसे खानशाहवली केमकान से लाकर रेलवे स्टेशन के पास छोड़ दिया और कहा किवो वापस अपने मां बाप के पास लौट जाए. इतना ही नहीं नाबालिग ने उसे दोबारा संपर्क नहीं करने की हिदायत और धमकी भी दी.

जिन आंखों में सुहाने सपने थे उन आंखों से लगातार आंसू बह रहे थे. स्थानीय लोगों ने युवती को कोतवाली थाना भिजवाया. कोतवाली पुलिस ने मोघट पुलिस से संपर्क कर घटना में विस्तृत जानकारी जुटाकर युवती की शिकायत पर आरोपी प्रेमी के खिलाफ धारा 376, 376 (2) (N) के तहत मामला दर्ज कर लिया. फिलहाल युवती के परिजनों को जगदलपुर फोन पर सूचना देकर खंडवा बुलाया है. इधर प्यार में झांसा देने वाले आरोपी को देर रात्रि मोघट पुलिस ने हिरासत में लिया है और उससे पूछताछ की जा रही है.

Tags: Khandwa news, Madhya pradesh news



Source link

Leave a Reply