चोर का अनोखा अंदाज: दुकान में पहले गुटखा खाया फिर डांस किया, बाद में सामान पर फेरा हाथ, देखें Video

चोर का अनोखा अंदाज: दुकान में पहले गुटखा खाया फिर डांस किया, बाद में सामान पर फेरा हाथ, देखें Video


रिपोर्ट- सुनील रजक

शिवपुरी. शिवपुरी के खनियांधाना थाना क्षेत्र में एक चोर की हरकत देख लोग हैरान हैं. इस चोर का निराला ही अंदाज था. उसने दो दुकानों को अनोखे अंदाज में अपना निशाना बनाया. नाचते नाचते की गई चोरी की यह घटना सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई. वायरल हुए वीडियो को देख लोग चकित हैं.

खनियांधाना थाना क्षेत्र में चोरों के हौसले इन दिनों बुलन्द हैं. चोरों ने पिछली एक ही रात में दो दुकानों को निशाना बनाया. चोर लैपटॉप सहित हजारों का समान चोरी कर मौके से फरार हो गए. नगर में लगातार हो रही चोरी पर पुलिस लगाम लगाने में नाकाम साबित हो रही है. साथ ही नगर में पुलिस की कार्यप्रणाली पर सवालिया निशान उठ रहे हैं. लेकिन चोरी के दौरान की गई चोर की हरकतों की शहरभर में चर्चा है कि किस तरह अपराधी बेखौफ होकर अपने काम को खुशी-खुशी अंजाम दे रहे हैं.

नगर के गुडर रोड स्थित मोदी टाइल्स मालिक विकास जैन और गल्ला व्यापारी चेतन जैन ने बताया कि रोज की तरह ही हम शाम भी अपनी दुकान बंद करके घर चले गए और सुबह जब दुकान खोलने आए तो दुकान के अंदर के ताले टूटे मिले. एक चोर ने दो दुकानों में हाथ साफ कर दिया. अचरज की बात ये रही कि सीसीटीवी फुटेज में जब वारदात देखी गई तो उसमें चोर डांस करते हुए चोरी करते दिखा. इस दौरान उस चोर ने लैपटॉप सहित नकदी एवं अन्य कागजातों को चुराया और रफू चक्कर हो गया.

वीडियो में दिखा चोर का बेखौफ अंदाज

यह पूरी घटना दुकान में लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई. दोनों दुकानों में लाखों रुपए के माल पर हाथ साफ किया गया है. चोरी का यह अंदाज और खनियांधाना थाना क्षेत्र में लगातार हो रही चोरियां पुलिस की रात्रि गश्त पर सवालिया निशान उठा रही हैं. दुकान में लगे सीसीटीवी के DVR को रिपेयर कराकर पुलिस को यह CCTV वीडियो हाथ लगा हैं, जिसमे चोर डांस करता हुआ दिखाई दे रहा है. चोर की पहचान गोलू यादव के रूप में हुई है. पुलिस ने अब इस चोर की तलाश शुरू कर दी है.

Tags: Mp news, Shivpuri News



Source link

Leave a Reply