चीनी मांझा बेचने-खरीदने-इस्तेमाल करने पर रोक, अगर मिला को ढहा दिया जाएगा घर
देवास. मकर संक्रांति नजदीक है. फिर पूरे देश में पतंग उड़ायी जाएंगी लेकिन इसके मांझे से होने वाले जानलेवा नुकसान को देखते हुए देवास में चीनी मांझे की बिक्री पर रोक लगा दी गयी है. जो लोग भी इसे बेचें या खरीदेंगे उनके खिलाफ राष्ट्रीय सुरक्षा कानून के तहत कार्रवाई की जाएगी. देवास कलेक्टर ऋषव गुप्ता ने चीनी मांझे को घातक मानकर भंडारण करने, बिक्री, खरीदी पर 144 के तहत रोक लगाई है. साथ ही कलेक्टर के आदेश पर देवास जिले में चीनी मांझा खत्म करने के लिए चेकिंग अभियान चलाया जा रहा है.
मकर संक्रांति का पर्व नजदीक आते ही बाजार में पतंग और डोर की बिक्री तेज हो गयी है. चाइनीज़ मांझा लगातार जान लेवा साबित हो रहा है. मध्य प्रदेश में भोपाल उज्जैन सहित कई शहरों में मांझा गले में फंसने से बाइक सवार कई लोगों की जान जा चुकी है. देवास जिले में 3 लोग अब तक घायल हो चुके हैं. लोगों की जान बचाने के लिए देवास में प्रशासन ने चीनी मांझा बेचने और खरीदने पर पाबंदी लगा दी है. चीनी मांझा पाए जाने पर NSA के तहत कार्रवाई कर मकान ध्वस्त कर दिया जाएगा.
चोरी छुपे बिक्री
देवास में उज्जैन-इंदौर-शाजापुर जैसे जिलों से मांझा आ रहा है. शहर के कई क्षेत्रों में चोरी छुपे मांझा बिक रहा है. हालांकि देवास जिला प्रशासन द्वारा चाइनीज मांझे को रखने, बिक्री व खरीदारी पर NSA के तहत कार्रवाई की बात की जा रही है. कठोर सख्ती बरतने के बावजूद कई दुकानों से चीनी मांझा पकड़ा जा रहा है.
ये भी पढ़ें-जबलपुर में फिर हड़कंप, अमेरिका के बाद अब ऑस्ट्रेलिया से आयी महिला में मिला कोरोना संक्रमण
रासुका में होगी कार्रवाई
एसपी डॉ. शिवदयाल सिंह ने बताया कि 144 के तहत चीनी मांझे का भंडारण बिक्री खरीदारी नहीं की जानी चाहिए. अगर ऐसे लोग पाए जाते हैं तो उन पर रासुका में कार्रवाई करेंगे. क्योंकि ये जान के लिए बहुत घातक है. आसपास के क्षेत्रों में पहले भी ऐसी घटनाएं हुई हैं जिनमें बाइक सवार की गर्दन और चेहरे कट गए. जिले में व्यापक चेकिंग अभियान चलाया जा रहा है. जहां जहां इसके भंडारण हैं वहां पर कार्रवाई की जाएगी. आने वाले दिनों में कोई भी व्यक्ति इसका ना व्यापार करेगा ना विक्रय करेगा.एनएसए के साथ ही जिन लोगों के मकान अवैध रूप से बने हैं तो वह भी देखते हुए उनके मकान ध्वस्त करने की कार्रवाई की जाएगी.
तलाशी अभियान जारी
तहसीलदार पूनम तोमर ने कहा हमने नयापुरा, नई आबादी और मुख्य मार्केट के विभिन्न क्षेत्रों में 6 से 7 दुकानों की सघन चैकिंग की. उसमें हमें नई आबादी में रवि पिता नरवरिया की दुकान से चीनी मांझे के 11 गट्टे प्राप्त हुए थे. चीनी मांझा रखने पर 188 के तहत कार्रवाई की गई है. कार्रवाई लगातार जारी रहेगी.
किसी का गला किसी का चेहरा कटा
चाइना डोर की शुरुआत तकरीबन 12 साल पहले बताई जाती है जो काफी मजबूत होती है. मकर संक्रांति पर देवास शहर में चाइनीज़ मांझे का उपयोग काफी मात्रा में बढ़ चुका है. प्रतिवर्ष कोई न कोई चीनी मांझा की चपेट में लगातार आ रहा है और घायल हो रहा है. देवास के हाटपिपल्या में, बावई, राजराम नगर में चाइना डोर से अब तक 3 युवक घायल हो चुके हैं. उनके जख्म तो भर गए लेकिन निशान चेहरे पर अभी साफ दिखाई देते हैं. तीनों बाइक चलाते हुए ही इस चाइना डोर की चपेट में आये थे.
युवकों की आपबीती
हाटपिपल्या के युवक धर्मेन्द को चाइना डोर के संपर्क में आने के बाद 27 टांके आए. देवास के राजाराम नगर में रहने वाले युवक अंकित जैन के चीनी मांझे की चपेट में आने से 4 टांके आये. बावई के रहने वाले युवक प्रवीण अहिरवार का सोनकच्छ से लौटते समय चाइना डोर से गला कट गया. उसे 20 टांके आये थे. तीनों घायल युवक ही इस डोर से कटने के बाद उसका दर्द समझ रहे हैं. वो चाहते हैं कि चीनी डोर जहां से बनकर आती है वहीं बैन लगना चाहिए. अगर समय रहते पूरी तरह से प्रतिबंध नहीं किया तो किसी की जान चली जाएगी.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी|
FIRST PUBLISHED : January 06, 2023, 18:45 IST
Joeby Ragpa
This template is so awesome. I didn’t expect so many features inside. E-commerce pages are very useful, you can launch your online store in few seconds. I will rate 5 stars.
ReplyAlexander Samokhin
This template is so awesome. I didn’t expect so many features inside. E-commerce pages are very useful, you can launch your online store in few seconds. I will rate 5 stars.
ReplyChris Root
This template is so awesome. I didn’t expect so many features inside. E-commerce pages are very useful, you can launch your online store in few seconds. I will rate 5 stars.
Reply