चित्रकूट जा रहे हैं तो हो जाएं सतर्क, यहां सड़क पर बैठे या पार करते दिख जाएंगे बाघ – News18 हिंदी

चित्रकूट जा रहे हैं तो हो जाएं सतर्क, यहां सड़क पर बैठे या पार करते दिख जाएंगे बाघ – News18 हिंदी


रिपोर्ट: प्रदीप कश्यप

सतना: चित्रकूट से सटे जंगलों में बाघों का मूवमेंट बढ़ रहा है. वनराज लगातार सड़कों एवं जंगलों में दिखाई दे रहे हैं. कभी सड़क पार करते तो कभी सड़क किनारे पेड़ों व झाड़ियों के बीच अठखेलियां करते बाघ यहां अक्सर दिख जा रहे हैं. टाइगर्स का यह मूवमेंट पर्यटकों के लिए मुंहमांगी मुराद है, लेकिन इन सड़कों से निकलते वक्त सतर्कता जरूरी है. बाघों के मूवमेंट को देखकर राहगीर अपने कैमरे में इनकी तस्वीरें कैद कर रहे हैं. ऐसी वीडियो सोशल मीडिया पर भी तेजी से वायरल भी हो रही हैं.

आपको बता दें कि चित्रकूट क्षेत्र से लगे मझगवां, सरभंग मुनि आश्रम, धारकुंडी के जंगलों में बाघों का मूवमेंट लगातार बढ़ रहा है. वर्तमान में दर्जनों बाघ यहां पर देखे जा चुके हैं. वन विभाग के अनुमान के मुताबिक करीब 15 बाघ इस क्षेत्रों में विचरण कर रहे हैं. चित्रकूट के इन जंगलों के लिए वन अभ्यारण्य केंद्र बनाए जाने को लेकर डीएफओ ने सरकार को पत्र भी लिखा है, ताकि इस क्षेत्र को सुरक्षित किया जा सके और आने-जाने वाले राहगीर भी सतर्क रह सकें.

फिर सड़क पार करता दिखा बाघ
धारकुंडी चेत्र के अमुआ बांध के पास सोमवार को फिर एक बाघ सड़क पार करते हुआ दिखाई दिया. बीते दिन भी चमराहुआ नाला के पास बाघ दिखाई दिए थे. इसके पहले भी कई बार टाइगर्स का अलग-अलग मूवमेंट लोगों को देखने को मिला है. वन विभाग की टीम भी लगातार यहां पर तैनात है. साथ ही लोगों से अपील की जा रही है कि इन सड़कों पर निकलते समय सावधानी जरूर बरतें और आपने वाहनों के हॉर्न को बंद रखते हुए धीरे-धीरे चलाएं, ताकि किसी भी जंगली जानवर या आपको कोई नुकसान न पहुंचे.

मझगवां में 10-12 बाघों का मूवमेंट
वन विभाग के डीएफओ विपिन पटेल ने बताया कि मझगवां क्षेत्र के सरभंगा अभ्यारण का प्रपोजल भी शासन को भेजा जा चुका है. चित्रकूट का अधिकांश क्षेत्र मझगवां सरभंगा अभ्यारण्य के लिए जो प्रस्तावित है, उसमें लगभग 10 से 12 टाइगर का मूवमेंट है. नियमित रूप से वहां पर वन अमले द्वारा मॉनीटरिंग भी की जाती है. वन्य प्राणी सुरक्षा और जन सुरक्षा दोनों के लिए पर्याप्त प्रयास किए जाते हैं. साथ ही लोगो को जागरुक किया जा रहा है. शासन को प्रस्ताव भेजा जा चुका है. आगे की कार्रवाई नियमानुसार की जाएगी.

Tags: Mp news, Satna news, Tiger



Source link

Leave a Reply