ग्लोबल इनवेस्टर समिट का समापन : सीएम शिवराज ने समझाए एमपी अजब-गजब और सजग के मायने
इंदौर. प्रवासी भारतीय सम्मेलन के बाद अब ग्लोबल इनवेस्टर समिट भी खत्म हो गयी. 5 दिन की भारी गहमागहमी और गर्मजोश स्वागत के बाद अब इंदौर अपनी पुरानी लय में लौट रहा है. समापन समारोह के बाद मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने इन दो सफल आयोजन के लिए अपनी पूरी टीम, सहयोगियों, अफसरों-कर्मचारियों औऱ इंदौर के लोगों को धन्यवाद दिया. उन्होंने पीएम मोदी के एमपी अजब-गजब और सजग वाले वाक्य को दोहराया. साथ ही कहा-इंदौर अदभुत है. इंदौर से मध्यप्रदेश में निवेश का नया दौर शुरू हो रहा है.
मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट के समापन समारोह में कहा-मैं सारी टीम को बधाई देता हूं.हमने आपको प्रेम के बंधन में बांधा है. इंदौर में लगा पूरी दुनिया आ गई हो. सब मिलकर एक हो गए. जिस प्रेम से दुनिया के 84 देशों के लगभग 3500 से अधिक प्रतिनिधि मिले वह अद्भुत है. मुझे लगता है यह भारत के संस्कार हैं. हमारे प्रधानमंत्री जी ने वसुधैवकुटुम्बकम का मंत्र दे दिया है. हम जिओ और जीने दो के सिद्धांत पर चल रहे हैं. हमने सिर्फ भारत के कल्याण की कामना नहीं की बल्कि पूरे विश्व के कल्याण की कामना की.
10 पार्टनर
सीएम ने कहा मुझे कहते हुए प्रसन्नता है, ग्लोबल इंवेस्टर्स समिट में कुल 10 देश पार्टनर कंट्री जापान, कनाडा, नीदरलैंड गयाना, मॉरिशस, बांग्लादेश, जिम्बाब्वे, सूरीनाम पनामा और फीजी ने अपने स्टॉल लगाए. 84 देशों के 447 अंतर्राष्ट्रीय बिजनेस डेलीगेट्स, 401 से अधिक अंतर्राष्ट्रीय बायर्स शामिल हुए. लगभग 5000 से अधिक डेलीगेट्स आए. सारे के सारे जी20 देश आए.एक्जीबिशन में 250 से अधिक स्टॉल लगाए गए. 15 से अधिक देशों ने भी अपने स्टॉल लगाए. समिट के दौरान 2600 से अधिक बी-टू-बी और 200 से अधिक बी-टू-जी मीटिंग हुईं. इनमें मध्यप्रदेश के 5 हजार से अधिक व्यापारी प्रतिनिधियों ने भाग लिया. 20 क्षेत्रों पर फोकस्ड सेक्टोरल सेशन्स और वन-टू-वन मीटिंग हुईं.
आपके शहर से (इंदौर)
ये भी पढ़ें- Global Investor Summit : 2 दिन के समिट में डेढ़ लाख करोड़ के निवेश का प्रस्ताव, फार्मा से लेकर रियल एस्टेट तक
एमपी- अजब है, गजब है, सजग है
सीएम शिवराज ने कहा-मध्यप्रदेश में विश्वास का वातावरण है, निवेश के लिए आइडियल डेस्टीनेशन है. प्रधानमंत्रीजी के रिफॉर्म, परफॉर्म और ट्रांसफॉर्म के मंत्र को हम अक्षरशः धरातल पर उतारने का काम कर रहे हैं. मध्यप्रदेश अजब इसलिए है, क्योंकि पिछले 18 साल में हमने शून्य से शिखर की यात्रा की है. मध्यप्रदेश गजब इसलिए है, क्योंकि ये संसाधन संपन्न है. ये शांति का टापू है, ये आध्यात्म का केंद्र है, ये पर्यटन में बेजोड़ है, ये इन्फ्रास्ट्रक्चर से लेकर टेक्नोलॉजी तक और इनोवेशन से लेकर इंटरप्रीन्योरशिप तक हर क्षेत्र में समय से आगे चलने की क्षमता रखता है. मध्यप्रदेश सजग इसलिए है क्योंकि हमने अपनी कोर क्षमताओं को ही अपनी शक्ति बनाया है. चाहें एग्रीकल्चर या फूड प्रोसेसिंग, चाहें टेक्सटाइल हो या फार्मा, चाहें लॉजिस्टिक्स हो या आईटी, चाहें ऑटोमोबाईल हो या फिर नवकरणीय ऊर्जा ये सभी क्षेत्र मध्यप्रदेश की असली ताकत हैं. हम इन सभी क्षेत्रों में देश में अग्रणी हैं.
स्थिर सरकार हमारी ताकत
प्रधानमंत्रीजी ने कहा एक स्थिर सरकार, एक निर्णायक सरकार और सही नीयत से चलने वाली सरकार विकास को अभूतपूर्व गति देती है और निश्चित रूप से यही तो मध्यप्रदेश की सबसे बड़ी ताकत है. मैं इस टीम के भरोसे आपसे कहता हूं, हम विकास को नई गति देंगे. मैं मध्यप्रदेश का सीएम होने के नाते विश्वास दिलाता हूं, आपके निवेश का एक पैसा भी फिजूल नहीं जाएगा.
हमारी 7 सूत्रीय रणनीति
-लगातार संवाद
– सहयोग हर परिस्थिति में
-सुविधा नीति के अनुसार हर संभव सुविधा
–बिना चक्कर लगाए मिलेंगी स्वीकृति
• सेतु उद्योगों के लिए डेडीकेटेड हेल्पलाईन
• सरलता सिंगल विंडो सिस्टम, ऑनलाईन सिस्टम
-विभिन्न एजेंसियों के बीच समन्वय
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी|
Tags: Bhopal latest news, CM Shivraj Singh Chouhan, Madhya pradesh latest news
FIRST PUBLISHED : January 12, 2023, 19:51 IST
Joeby Ragpa
This template is so awesome. I didn’t expect so many features inside. E-commerce pages are very useful, you can launch your online store in few seconds. I will rate 5 stars.
ReplyAlexander Samokhin
This template is so awesome. I didn’t expect so many features inside. E-commerce pages are very useful, you can launch your online store in few seconds. I will rate 5 stars.
ReplyChris Root
This template is so awesome. I didn’t expect so many features inside. E-commerce pages are very useful, you can launch your online store in few seconds. I will rate 5 stars.
Reply