गौशाला में बढ़ रहा था गायों की मौत का मामला, फिर पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट ने चौंकाया – News18 हिंदी

गौशाला में बढ़ रहा था गायों की मौत का मामला, फिर पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट ने चौंकाया – News18 हिंदी


रिपोर्ट: सुनील रजक

शिवपुरी: जिले के लुधावली में स्थित श्री द्वारिकाधीश गौशाला में पिछले कुछ दिनों से लगातार गायों की मौत का मामला सामने आ रहा था. खलबली मची तो लोगों ने आशंका जताई कि गायों की मौत बीमारी की वजह से हो रही है. लेकिन जब डॉक्टरों ने मृत गायों का पोस्टमार्टम किया, तब चौकाने वाला खुलासा हुआ.

डॉ. बालकृष्ण शर्मा ने बताया कि मामले की तह तक जाने के लिए मृत गायों का पोस्टमार्टम किया गया. इस दौरान गायों की मौत की असली वजह पता चल सकी. बताया कि मृत गायों के पेट से 25 से 30 किलो पॉलीथिन का गुच्छा निकला. वहीं, एक बछड़े के पेट से तो 15 किलो पॉलीथिन निकली. पीएम रिपोर्ट के बाद यह तय हो गया कि इन गायों की मौत पॉलीथिन खाने की वजह से हुई है.

गौशाला के निरीक्षण में सब ठीक मिला

नगर पालिका अध्यक्ष ने गौशाला का निरीक्षण किया. इस दौरान अध्यक्ष ने वहां की सारी व्यवस्थाओं को देखा. वहां कोई कमी भी नहीं मिली. साथ ही भूसा, हरा चारा, पानी की व्यवस्था पर्याप्त मात्रा में दिखी. गायों की मौत पर पालिका अध्यक्ष गायत्री शर्मा का कहना है कि जो गाय बाहर से गौशाला में भर्ती की जा रही हैं, उनकी ही मौत हुई है. बाहर की गाय अधिक मात्रा में पॉलीथिन खा लेती हैं, फिर यहां लाई जाती हैं. यहां उनको पर्याप्त मात्रा में चारा-पानी दिया जाता है, लेकिन कई गायों की हालत ज्यादा खराब रहती है. ऐसी ही गायों की मौत हुई है.

बाजार में नहीं रुक रही पॉलीथिन

शासन-प्रशासन भले ही कितनी ही कड़ाई कर ले, लेकिन बाजारों में पॉलीथिन का उपयोग बंद नहीं हो रहा है. ये पॉलीथिन इंसान और पशु दोनों के लिए बेहद हानिकारक है. इसका ताजा उदाहरण हाल ही में गायों की मौत के मामले में सामने आया है. पॉलीथिन खाने से गायों की मौत हो रही है.

Tags: Gaushala, Mp news, Shivpuri News



Source link

Leave a Reply