खजराना गणेश मंदिर में 40 पेटियों से मिला 1.81 करोड़ रुपये चढ़ावा, चिल्लर की गिनती जारी

खजराना गणेश मंदिर में 40 पेटियों से मिला 1.81 करोड़ रुपये चढ़ावा, चिल्लर की गिनती जारी


अभिलाष मिश्रा/इंदौर. मध्य प्रदेश के इंदौर के प्रसिद्ध खजराना गणेश मंदिर में भक्तों के द्वारा चढ़ाए गए चढ़ावे की गिनती जारी है. अभी तक मंदिर की 40 पेटियां खोली गई हैं जिनमें गिनती की गई एक करोड़ 81 लाख रुपये की राशि बैंक खाते में जमा करवाई गई है. खजराना गणेश मंदिर में वर्ष भर श्रद्धालुओं की भीड़ होती है. इंदौर समेत पूरे देश से श्रद्धालु भगवान गणेश के दर्शन के लिए श्री खजराना गणेश मंदिर आते हैं. यहां के गणेश मनोकामना पूर्ण करने वाले माने जाते हैं.

खजराना गणेश मंदिर के मुख्य पुजारी अशोक भट्ट ने बताया कि पांच महीने बाद मंदिर की 40 पेटियां खोली गई हैं. इनमें एक करोड़ 81 लाख रुपये की चढ़ावा राशि प्राप्त हुई है. इसे बैंक खाते में जमा करवाया गया है. वहीं, चिल्लर की गणना लगातार जारी है. इस बार जो राशि प्राप्त हुई है वो अभी तक का सबसे ज्यादा कलेक्शन है. मंदिर में तमाम सेवा के कार्य किए जाते हैं जैसे सुबह 11 बजे से लेकर रात 11 बजे तक अन्न क्षेत्र चालू रहता है. साथ ही, थैलेसीमिया पीड़ित बच्चों को मंदिर प्रबंधन की ओर से हर माह चार से पांच लाख रुपये तक की दवाई मुफ्त में दी जाती है.

मुख्य पुजारी ने बताया कि मंदिर प्रबंधन के सहयोग से डायलिसिस अस्पताल भी चलाया जाता है. इसके अलावा, भक्त सदन का निर्माण कराया जा रहा है. मंदिर के दान पात्र से प्राप्त राशि को गरीब बेटियों के विवाह, लोगों के नि:शुल्क इलाज और गरीबों को भोजन कराने में व्यय (खर्च) किया जाएगा.

बता दें कि, श्री खजराना गणेश मंदिर में रोजाना बड़ी संख्या में श्रद्धालु पहुंचते हैं. भक्त मंदिर के दान पात्र में चढ़ावा चढ़ाते हैं. खजराना गणेश मंदिर में चार या पांच माह बाद दान पात्र खोले जाते हैं जिसमें चढ़ावा की राशि की गणना कर उसे बैंक में जमा करवाया जाता है.

Tags: Indore news, Khajrana Ganesh Temple, Local18, Mp news, Religion 18



Source link

Leave a Reply