खजराना गणेश का दो करोड़ के आभूषणों से विशेष शृंगार, लाखों लोगों ने किए दर्शन

खजराना गणेश का दो करोड़ के आभूषणों से विशेष शृंगार, लाखों लोगों ने किए दर्शन


इंदौर: शहर के अति प्राचीन मंदिर श्री खजराना गणेश में तिल चतुर्थी पर लोगों का हुजूम उमड़ा. इस दौरान मंदिर में भगवान गणेश का विशेष शृंगार और अभिषेक किया गया. गणपति को दो करोड़ से अधिक की कीमत के सोने-चांदी के आभूषणों से सजाया गया. उनको स्वर्ण मुकुट भी पहनाया गया. एक अनुमान के मुताबिक तिल चतुर्थी पर खजराना गणेश के दर्शन लगभग दो लाख से अधिक लोगों ने किए.

जिला कलेक्टर और मंदिर प्रबंधन समिति के अध्यक्ष इलैया राजा टी और मंदिर प्रशासक प्रतिभा पाल, पुजारी अशोक भट्ट ने सुबह ध्वजा पूजन भी किया. उसके बाद भक्तों के बीच सवा लाख तिल-गुड़ के लड्डुओं का प्रसाद वितरित किया गया. बुधवार को भी भगवान गणेशजी को गोंद के लड्डू चढ़ाए गए. वहीं दर्शन के लिए आ रहे प्रवासी भारतीयों को भी प्रसाद के साथ मालवी पगड़ी मंदिर प्रबंधन की ओर से दी गई.

मेले के पहले दिन आए दो लाख भक्त
तिल चतुर्थी के अवसर पर खजराना गणेश मंदिर परिसर में लगने वाले मेले में भारी उमड़ रही है. पुजारी अशोक भट्ट ने बताया कि भीड़ अधिक होने के बावजूद भक्तों को दर्शन मिल रहे हैं. 4-4 की कतार में खजराना गणेश के चलित दर्शन हो रहे हैं. सुरक्षा की दृष्टि से मंदिर में भारी पुलिस बल तैनात है. कई स्वयंसेवियों के साथ समिति के 60 से अधिक कर्मचारी भी मोर्चा संभाले हुए हैं. पार्किंग को लेकर भी विशेष व्यवस्था की गई है.

तिल चतुर्थी पर ही हुई थी खजराना गणेश की स्थापना
पुजारी अशोक भट्‌ट के अनुसार, वर्ष 1735 में खजराना गणेश मंदिर की स्थापना भी तिल चतुर्थी पर्व पर ही हुई थी. तब देवी अहिल्याबाई होलकर ने इस मंदिर की नींव रखी थी. खजराना गणेश मंदिर पूरे देश में प्रसिद्ध है और दूर-दूर से लोग यहां दर्शन करते आते हैं.

ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी|

FIRST PUBLISHED : January 11, 2023, 17:17 IST



Source link

Leave a Reply