केंद्रीय बजट 2023: कमलनाथ ने बजट को जुमलों पर पर्दा डालने वाला तो शिवराज ने गरीब के कल्याण वाला बताया
हाइलाइट्स
मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि यह बजट प्रधानमंत्री के संकल्प आत्मनिर्भर भारत के निर्माण को पूरा करने वाला बजट है.
कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष कमलनाथ ने कहा कि न तो किसानों की आय दुगनी हुई और न ही बुलेट ट्रेन चली.
भोपाल. मध्यप्रदेश में इस साल विधानसभा चुनाव होने हैं. ऐसे में केंद्रीय बजट भी मध्यप्रदेश की राजनीति पर असर डालेगा. मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने केंद्रीय बजट को गरीब के कल्याण वाला बताया है. जबकि, पूर्व मुख्यमंत्री और मध्यप्रदेश कांग्रेस के अध्यक्ष कमलनाथ ने इसे जुमलों पर पर्दा डालने वाला कहा है.
मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि यह बजट प्रधानमंत्री के संकल्प आत्मनिर्भर भारत के निर्माण को पूरा करने वाला है. एक वैभवशाली, गौरवशाली, संपन्न, समृद्ध भारत और शक्तिशाली भारत के निर्माण का बजट है. कमलनाथ ने ट्वीट कर कहा कि वित्त मंत्री का बजट भाषण सरकार के पुराने वादों पर जुमलों का पर्दा डालने का प्रयास नजर आया. कमलनाथ ने कहा कि हमें आशा थी कि वित्त मंत्री उन घोषणाओं पर प्रकाश डालेंगी जो 2022 में पूरी होनी थी.
यह भी पढ़ें : केंद्रीय बजट 2023: मध्यप्रदेश को चुनावी सौगात, 10 हजार करोड़ ज्यादा मिलेंगे
आपके शहर से (भोपाल)
जानिए शिवराज सिंह चौहान की नजर में कैसा है बजट
यह बजट सर्व स्पर्शी और सर्वव्यापी है. समाज के हर वर्ग का कल्याण इस बजट में निहित है. देश के हर राज्य का कल्याण इस बजट में निहित है. यह गरीब कल्याण का बजट है. यह किसानों के उत्थान का बजट है. यह माताओं, बहनों और बेटियों को आगे बढ़ाने वाला बजट है. यह मध्यमवर्ग को सशक्त करने वाला बजट है. 7 लाख रुपए तक की आय टैक्स फ्री की गई है. यह कमजोर वर्गों के कल्याण का बजट है. यह नौजवानों का बजट है. ऐसे बजट के लिए मैं माननीय प्रधानमंत्री जी का मध्यप्रदेश के साढ़े 8 करोड़ जनता की ओर से अभिनंदन करता हूं और केंद्रीय वित्त मंत्री सीतारमण जी को बहुत-बहुत बधाई देता हूं.
यह भी पढ़ें: शहीदों के बलिदान गाथा की साक्षी रही मिट्टी के कलेक्शन से बना यह अनूठा संग्राहलय, जानें यहां की खासियत
जानिए कमलनाथ की नजर में कैसा है बजट
2022 में किसानों की आमदनी दुगनी होनी थी. 2022 में हर गरीब को आवास उपलब्ध होना था. 2022 में देश में बुलेट ट्रेन चलनी थी. लेकिन वित्त मंत्री ने इन घोषणाओं के पूरे ना होने की ना तो कोई वजह बताई और ना ही देश की जनता से माफी मांगी. स्पष्ट है कि सरकार भविष्य के खोखले सपने दिखाकर वर्तमान की जटिल परिस्थितियों से लोगों का ध्यान भटकाना चाहती है. यह प्रवृत्ति देश और अर्थव्यवस्था के लिए अच्छी नहीं है.
यह भी पढ़ें: उमा भारती के दबाव में झुकी शिवराज सरकार, मंदिरों से 500 मीटर दूर तक नहीं होंगी वाइन शॉप
भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा ने दी बधाई
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में केन्द्रीय वित्तमंत्री निर्मला सीतारमण द्वारा संसद में प्रस्तुत किया गया बजट सशक्त, समृद्ध और आत्मनिर्भर भारत के नव निर्माण का परिचायक है. इस अमृत काल बजट में देश की सुदृढ़ अर्थव्यवस्था के आधार के साथ ही गरीब, महिला, युवा, मज़दूर, किसान, व्यापारी समेत हर वर्ग के हितों का विशेष ख्याल रखा गया है. सर्वजन हिताय-सर्वजन सुखाय की दृष्टि से यह बजट सर्व समावेशी होने के साथ ही देश के विकास को नई गति प्रदान करेगा.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी|
Tags: Budget 2023, Chief Minister Shivraj Singh Chouhan, Kamalnath, Madhya Pradesh budget, Madhya pradesh latest news, Madhya Pradesh News Updates
FIRST PUBLISHED : February 01, 2023, 22:24 IST
Joeby Ragpa
This template is so awesome. I didn’t expect so many features inside. E-commerce pages are very useful, you can launch your online store in few seconds. I will rate 5 stars.
ReplyAlexander Samokhin
This template is so awesome. I didn’t expect so many features inside. E-commerce pages are very useful, you can launch your online store in few seconds. I will rate 5 stars.
ReplyChris Root
This template is so awesome. I didn’t expect so many features inside. E-commerce pages are very useful, you can launch your online store in few seconds. I will rate 5 stars.
Reply