कांग्रेस की परिवर्तन पदयात्रा से पहले होगी मैराथन, 3 हजार लोग दौड़ में होंगे शामिल

कांग्रेस की परिवर्तन पदयात्रा से पहले होगी मैराथन, 3 हजार लोग दौड़ में होंगे शामिल


देवास. मध्यप्रदेश में आगामी विधानसभा चुनाव नजदीक हैं. पार्टियां चुनाव जीतने की जोर आजमाइश में अभी से जुट गई हैं. देवास जिले में कांग्रेस पार्टी एक पदयात्रा और मैराथन यात्रा करवाने जा रही है. मैराथन में लगभग 3 हजार प्रतिभागी दौड़ में शामिल होंगे. इस यात्रा के जरिए आगामी चुनाव को प्रभावित करने की बातें की जा रही हैं. यह यात्रा आगामी 5 फरवरी से देवास विधानसभा के पोलिंग क्रमांक 1 से पोलिंग क्रमांक 280 तक निकलेगी जो 60 दिन तक चलेगी.

मध्यप्रदेश के देवास जिले में कांग्रेस एक परिवर्तन पदयात्रा और मैराथन दौड़ करवाने जा रही है. इसमें शहर के सभी कांग्रेसी जनता से रूबरू होकर कई विषयों की स्थिति से अवगत कराएंगे. प्रदीप चौधरी महामंत्री मप्र कांग्रेस कमेटी के नेतृत्व में 5 फरवरी को देवास में पोलिंग क्रमांक 1 से परिवर्तन पदयात्रा प्रारंभ करने जा रही है. यह यात्रा पोलिंग क्रमांक 280 तक निकली जाएगी. प्रदीप चौधरी ने बताया कि यह यात्रा 60 दिन तक चलेगी.

150 नुक्कड़ सभा
यात्रा के दौरान 150 से अधिक नुक्कड़ सभाओं का आयोजन होगा. इसमें विधानसभा के लोगों को स्वास्थ्य व चिकित्सा, शिक्षा व रोजगार आदि की स्थिति से अवगत कराया जाएगा. प्रदीप चौधरी ने प्रेसवार्ता में  बताया कि देवास में जो काम अभी तक होना था वो नहीं हुए. देवास आज भी सुविधाओं में पिछड़ा हुआ है. ऐसे कई मुद्दे हैं जिन्हें लेकर हम देवास परिवर्तन पदयात्रा के माध्यम से आम जनता के बीच पहुंचेंगे. उनसे सीधे बातचीत करेंगे.

पदयात्रा से पहले मैराथन दौड़
परिवर्तन यात्रा के समर्थन में रविवार को मैराथन दौड़ होगी. इसमें करीब 3 हजार प्रतिभागी भाग लेंगे. दौड़ 5 किलोमीटर तक होगी. प्रथम, द्वितीय व तृतीय आने वाले प्रतिभागियों को पुरस्कार स्वरुप राशि भेंट की जाएगी.

Tags: Dewas News, Madhya pradesh latest news, Madhya pradesh news, Madhya Pradesh News Updates, MP Congress



Source link

Leave a Reply