करणी सेना इस बार नहीं ब‍िगाड़ सकेगी BJP का खेल, शिवराज सरकार ने तैयार किया ‘खास प्लान’

करणी सेना इस बार नहीं ब‍िगाड़ सकेगी BJP का खेल, शिवराज सरकार ने तैयार किया ‘खास प्लान’


हाइलाइट्स

करणी सेना का कार्यक्रम 8 जनवरी को जंबूरी मैदान में होगा.
21 सूत्री मांगों को लेकर यह कार्यक्रम होगा और देशभर के राजपूत और दूसरे सामाजिक संगठनों के लोग कार्यक्रम में शामिल होंगे.

भोपाल. 2018 के विधानसभा चुनाव (Vidhan sabha Chunav) में करणी सेना (Karni Sena) ने ग्वालियर, चंबल और मालवा में बीजेपी का खेल बिगाड़ने का काम किया था और आरक्षण और एट्रोसिटी एक्ट को लेकर करणी सेना ने प्रदेश भर में आंदोलन चलाकर बीजेपी को नुकसान पहुंचाया था. वहीं करणी सेना एक बार फिर चुनाव के पहले 21 सूत्री मांगों को लेकर मैदान में उतरने की तैयारी में है. करणी सेना के एक धड़े ने 8 जनवरी को भोपाल के जंबूरी मैदान में बड़ा कार्यक्रम कर करने की तैयारी कर ली है. करणी सेना लाखों लोगों की भीड़ जुटाकर आरक्षण और एट्रो सिटी एक्ट, ईडब्ल्यूएस और दूसरे मुद्दों को लेकर हल्ला बोल की तैयारी में है.

करणी सेना के प्रदेश संगठन मंत्री शैलेंद्र सिंह झाला ने कहा है क‍ि करणी सेना का कार्यक्रम 8 जनवरी को जंबूरी मैदान में होगा. इसके लिए बीते 6 महीने से तैयारी की जा रही है. 21 सूत्री मांगों को लेकर यह कार्यक्रम होगा और देशभर के राजपूत और दूसरे सामाजिक संगठनों के लोग कार्यक्रम में शामिल होंगे. हालांकि करणी सेना के 8 जनवरी को भोपाल में होने वाले आयोजन की हवा निकालने के लिए बीजेपी ने पहले से ही प्लान तैयार कर लिया है.

करणी सेना के एक धड़े ने बीते दिनों मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान से सीएम हाउस में मुलाकात कर 21 सूत्री मांगों का ज्ञापन सौंपा. बताया जा रहा है करणी सेना के दूसरे धड़े के द्वारा 5 जनवरी को भोपाल में राजपूतों की महापंचायत करने की तैयारी है, जिसमें सीएम शिवराज शामिल होंगे. बताया जा रहा है क‍ि करणी सेना की मांगों पर सैद्धांतिक सहमति के बाद मुख्यमंत्री कोई बड़ा ऐलान कर सकते हैं, जो 8 जनवरी को होने वाले करणी सेना के कार्यक्रम से पहले का बड़ा ऐलान होगा.

आपके शहर से (भोपाल)

मध्य प्रदेश

मध्य प्रदेश

बीजेपी नेता राजपाल सिसोदिया ने कहा क‍ि 8 जनवरी को करणी सेना के आयोजन से पहले 5 जनवरी को होने वाले सीएम शिवराज की मौजूदगी में होने वाले महापंचायत पर कांग्रेस ने ऐतराज जताया है. कांग्रेस मीडिया विभाग के उपाध्यक्ष भूपेंद्र गुप्ता ने इसे समाज को तोड़ने की नीति का हिस्सा है .

दरअसल 2018 के विधानसभा चुनाव में आरक्षण और एट्रोसिटी एक्ट का मुद्दा जोर-शोर के साथ गर्म हुआ था, जिसकी वजह से राजपूत क्षत्रियों दूसरे समाज के लोग बीजेपी के खिलाफ हो गए थे. इसका नुकसान भी बीजेपी को सीटों के नुकसान के रूप में झेलना पड़ा था, लेकिन इस बार करणी सेना की नाराजगी का जोखिम बीजेपी उठाना नहीं चाहती और यही वजह है कि 8 जनवरी को होने वाले करणी सेना के बड़े कार्यक्रम से पहले 5 जनवरी को राजपूत महापंचायत का आयोजन कर बीजेपी 8 जनवरी के कार्यक्रम की हवा निकालने की तैयारी में है. माना जा रहा है की करणी सेना के मांगों को लेकर सीएम शिवराज कार्यक्रम में बड़ा ऐलान कर सकते हैं. मतलब साफ है 2023 के चुनाव में बीजेपी करणी सेना की नाराजगी को खत्म करने के प्लान में है .

Tags: CM Shivraj Singh Chauhan, Mp news



Source link

Leave a Reply