कंबल में लिपटा मिला नवजात बच्ची का शव, शरीर पर मिले खरोंच के निशान 

कंबल में लिपटा मिला नवजात बच्ची का शव, शरीर पर मिले खरोंच के निशान 


सुनील रजक शिवपुरी. शिवपुरी के पोहरी बस स्टैंड पर नवजात शिशुका शव मिलने से क्षेत्र में सनसनी फैल गई. यह शव एक बच्ची का है.रविवार सुबह बस स्टैंड पर एक दुकान के पीछे दुकानदार ने कंबल में लिपटा हुआ कुछ देखा तो,शंकावशउसने लकड़ी से कंबल को अलग हटाकर देखा तो इसके अंदर से किसी शिशुका पैर दिखाई दिया. तत्काल ही इसकी सूचना पुलिस को दी कोतवाली थाना पुलिस मौके पर पहुंची और नवजात बच्चीका शव कब्जे में लेकर पीएम कराया जा रहा है.

दुकानदार श्याम सिंह तोमर ने बताया कि वह शाम को जब दुकान बंद करके गया था तब वहां पर कुछ भी नहीं था उसने देखा था. लेकिन जब सुबह आकर उसने दुकान खोली तो उसने देखा कि कंबल पड़ा हुआ है जब लकड़ी से उसने कंबल हटाकर देखा तो उसमें बच्चे का पैर दिखाई दिया. यह नवजात बच्ची मृत पाई गई. उसके शरीर पर खरोंच जैसे निशान भी नजर आ रहे थे.

किसी जानवर ने नोच लिया था शव
स्थानीय लोगों ने बताया कि जब उन्होंने बच्ची के शव को देखा तो बच्ची की शरीर पर नोचने जैसे कई निशान दिखे. संभवत देर रात्रि बच्ची के शव को वहां पर फेंका गया होगा उसके बाद कुत्ते या किसी अन्यजानवरने उसके शव को नोचा होगा. लोगों का मानना है कि बच्ची होने के उपरांत उसके मां-बाप या किसी रिश्तेदारने ही इस बच्ची को फेंका है. अब पुलिस मामले की जांच कर नवजात के परिजनों का पता लगाने में जुटी है.

ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी|

FIRST PUBLISHED : January 23, 2023, 11:51 IST



Source link

Leave a Reply