एमपी में सीडी कांड के बाद नया सियासी मुद्दा : शिवराज के मंत्री का दावा-कांग्रेस हमें वापिस बुला रही है..

एमपी में सीडी कांड के बाद नया सियासी मुद्दा : शिवराज के मंत्री का दावा-कांग्रेस हमें वापिस बुला रही है..



MP Politics. बीजेपी सरकार में पीएचई राज्यमंत्री बृजेंद्र सिंह यादव ने कहा है कि कांग्रेस उन्हें वापिस बुला रही है. यादव 2020 के दलबदल की आंधी में कांग्रेस छोड़ बीजेपी में चले गए थे. बृजेंद्र सिंह यादव का कहना है बीजेपी में उन्हें भरपूर सम्मान मिल रहा है. इसलिए अब कांग्रेस में क्यों लौटें. कांग्रेस ने फौरन यादव के दावे पर प्रतिक्रिया दी. उसने कहा-यह सभी नेता बीजेपी में जाकर पछता रहे हैं. रोज कांग्रेस का दरवाजा खटखटा रहे हैं. बीजेपी में ना तो सम्मान मिल रहा है. ना ही इनके कोई काम हो रहे हैं. जनता इन सभी नेताओं को इस चुनाव में सबक सिखाने के लिए पूरी तरह से तैयार है. इसलिए अब इन्हें कांग्रेस की याद आ रही है.



Source link

Leave a Reply