एमपी में संविदा स्वास्थ्यकर्मी दो फाड़ : एक गुट ने किया हड़ताल खत्म का ऐलान, संगठन ने किया इंकार

एमपी में संविदा स्वास्थ्यकर्मी दो फाड़ : एक गुट ने किया हड़ताल खत्म का ऐलान, संगठन ने किया इंकार


भोपाल. मध्यप्रदेश में चल रही संविदा स्वास्थ्य कर्मचारियों की हड़ताल को लेकर नेता दो फाड़ हो गए हैं. संगठन के कुछ नेताओं ने स्वास्थ्य मंत्री से मिलकर हड़ताल स्थगित करने का ऐलान किया है. लेकिन संगठन ने इसका खंडन किया है. उसका कहना है लिखित आश्वासन मिलने तक हड़ताल जारी रहेगी.बीते बीस दिनों से संविदा स्वास्थ्यकर्मी कामबंद हड़ताल पर हैं.

संविदा स्वास्थ्य कर्मचारी संघ के प्रदेश अध्यक्ष डॉ सुनील यादव और कार्यकारी अध्यक्ष जितेंद्र भदोरिया ने हड़ताल स्थगित करने का दावा किया है. उन्होंने न्यूज 18 से कहा स्वास्थ्य मंत्री डॉ प्रभुराम चौधरी और अधिकारियों ने एक महीने में मांग पूरा करने का आश्वासन दिया है. आश्वासन मिलने के बाद हड़ताल को स्थगित किया गया है. उन्होंने कहा कुछ मांगों को लेकर जल्द ही आदेश जारी कर दिया जाएगा. जो कर्मचारी हड़ताल जारी रखे हैं उन्हें हड़ताल स्थगित करने की जानकारी भेज दी गई है, हड़ताल स्थल से कर्मचारी जल्द हट जाएंगे.

कुछ कर्मचारी हड़ताल खत्म नहीं करना चाहते
 देर रात हड़ताल खत्म करने का फैसला लिया गया है. अब संविदा स्वास्थ्य कर्मचारी काम पर लौट रहे हैं. 32 हजार संविदा स्वास्थ्य कर्मचारी पिछले 20 दिन से हड़ताल पर बैठे थे. स्वास्थ्य कर्मचारियों की नियमितीकरण और बाहर किए गए कर्मचारियों की बहाली की मांग मुख्य मांग थी. वहीं संविदा स्वास्थ्य कर्मचारी का एक धड़ा हड़ताल नहीं खत्म करने का दावा कर रहा है. जबकि संविदा स्वास्थ्य कर्मचारी संघ की तरफ से जारी प्रेस विज्ञप्ति में कहा गया है कि संविदा कर्मचारियों की लंबित मांगों को लेकर 3 जनवरी को स्वास्थ्य मंत्री, अपर मुख्य सचिव स्वास्थ्य, आयुक्त सह सचिव मध्यप्रदेश शासन एवं मिशन संचालक से बातचीत हुई.

आपके शहर से (भोपाल)

मध्य प्रदेश

मध्य प्रदेश

मांगों का जल्द निराकरण करने का आश्वासन
बातचीत में मुख्य रूप से संविदा कर्मचारियों की मांग शासन की नीति 5 जून 2018 के अनुसार नियमितिकरण का 90 प्रतिशत वेतनमान, सपोर्ट स्टाफ, निष्कासित साथियों की वापसी पर गहन चिंतन हुआ. इसका शीघ्र निराकरण कर आदेश जारी किया जाएगा. साथ ही अन्य बिंदुओं पर भी विस्तार से चर्चा हुई. बीते 15 दिसंबर से संविदा स्वास्थ्यकर्मी हड़ताल पर थे, लेकिन अब आंदोलकारियों में तोड़ का क्या असर होने वाला है यह देखने वाली बात होगी.

संगठन का बयान
इस बीच संविदा स्वास्थ्य कर्मचारी संघ के प्रांतीय प्रवक्ता राकेश मिश्रा का बयान आया है. उन्होंने कहा मध्यप्रदेश में संविदा स्वास्थ्य कर्मचारियों की हड़ताल खत्म नहीं हुई है. राकेश मिश्रा का कहना है कार्यकारिणी के 2 से 3 सदस्यों ने कर्मचारियों के साथ धोखेबाजी की है. कार्यकारिणी से इन्हीं दो सदस्यों को निष्कासित कर दिया गया है. साल 2018 में भी इन्हीं लोगों ने 42 दिन में हड़ताल खत्म कर दी थी. मिश्रा ने कहा मध्य प्रदेश के 52 जिलों में हड़ताल फिलहाल खत्म नहीं हुई है. नियमितीकरण, निष्कासित कर्मचारियों की बहाली होने तक हड़ताल जारी रहेगी.. इस बार लिखित में आश्वासन मिलने पर संविदा स्वास्थ्य कर्मचारी मानने वाले नहीं हैं.लिखित में आदेश मिलने पर ही संविदा स्वास्थ्य कर्मचारी काम पर वापस लौटेंगे.

Tags: Bhopal news, Bhopal news update, Madhya pradesh latest news, Madhya pradesh news, Madhya Pradesh News Updates, Strike postponed



Source link

Leave a Reply