एमपी में किसान की गला रेतकर हत्या; घर पर नहीं थी पत्नी, मोबाइल फोन खोलेगा राज

एमपी में किसान की गला रेतकर हत्या; घर पर नहीं थी पत्नी, मोबाइल फोन खोलेगा राज


टीकमगढ़: मध्य प्रदेश के टीकमगढ़ में एक किसान की हत्या का सनसनीखेज मामला सामने आया है. यहां एक किसान की धारदार हथियार से हमला कर हत्या कर दी गई है. 26 वर्षीय यह युवा अपने खेत में फसल की रखवाली करने गया था, लेकिन रात को अज्ञात हमलावार ने उसकी हत्या कर दी. पुलिस ने केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है. मृतक का फोन घटनास्थल से गायब है.  पुलिस अब मोबाइल फोन के जरिए कातिलों तक पहुंचने की कोशिश कर रहा है. पुलिस का मानना है कि हत्या का राज मृतक के गायब हुए मोबाइल फोन में छिपा है.

मामला टीकमगढ़ जिले के मरगुआ खिरक गांव का है. यहां शनिवार रात को करीब आठ बजे प्रकाश कुशवाह अपने खेत में रखवाली के लिए गया था. देर रात को पिता कैलाश कुशवाह ने उसे फोन पर संपर्क करने की कोशिश की तो उसका फोन बंद आ रहा था. घबराए पिता कुछ परिचितों के साथ खेत पर पहुंचे तो वहां बेटे का शव पड़ा हुआ था.

सूचना मिलने पर पुलिस के आला अफसर भी मौके पर पहुंच गए. मामले की संवेदनशीलता को देखते हुए जिला मुख्यालय से एफएसएल की टीम भी जांच के लिए मौके पर पहुंची. जहां घटनास्थल पर सब्जी काटने वाला चाकू और चप्पल मिली, जिन्हें कब्जे में लेकर जांच के लिए भेज दिया गया है.

घटना वाली रात मायके में थी पत्नी
प्रकाश कुशवाहा रात में अपने खेत पर ही फसल की रखवाली के लिए जाता था. उसकी पत्नी कुछ दिनों से मायके में ही रह रही थी. मृतक के दो बच्चे भी हैं. वह भी अपनी मां के साथ मामा के यहां गए हुए थे. पुलिस ने मृतक प्रकाश की पत्नी और बच्चों के भी बयान दर्ज किए हैं.

मोबाइल फोन गायब
मृतक का मोबाइल फोन मौके से गायब है. पुलिस को शव के पास सब्जी काटने का चाकू और चप्पल मिली है. अब पुलिस मोबाइल फोन तलाश रही है. साथ ही कॉल डिटेल भी खंगाली जा रही है. इसके पता चल सकेगा कि अंतिम वक्त में प्रकाश के संपर्क में कौन था.



Source link

Leave a Reply