एमपी में अब पुलिस भी सुरक्षित नहीं ! बीजेपी नेता के भाई की गुंडागर्दी, एएसआई का अपहरण कर भागा

एमपी में अब पुलिस भी सुरक्षित नहीं ! बीजेपी नेता के भाई की गुंडागर्दी, एएसआई का अपहरण कर भागा


सागर. सागर जिले में बीजेपी नेता के भाई की दबंगई सामने आयी है. उसने सब इंस्पेक्टर का ही अपहरण कर लिया. बीजेपी नेता का ये भाई नशे में चूर था और सड़क पर गलत हरकत कर रहा था. एसआई ने रोका तो वो उसे ही उठा ले गया. पुलिस उसके पीछे लग गयी तो बाद में मारा पीटा और छोड़ दिया.

मामला सागर जिले के गौरझामर थाना इलाके का है. घटना में आरोपी सागर जिला पंचायत के पूर्व उपाध्यक्ष और जिले के बड़े भाजपा नेता राजकुमार सिंह बरकोटी के भाई चंद्रहास दांगी है. गौरझामर थाना प्रभारी बृजमोहन कुशवाहा के मुताबिक चंद्रहास दांगी थाने में अपनी गाड़ी लेकर आया था. थाने से गाड़ी में सायरन बजाते हुए बस स्टैंड की तरफ चला गया. इसके बाद सड़क पर सायरन बजाते हुए गाड़ी चला रहा था.

नशे में चूर आरोपी रफ ड्राइविंग कर रहा था
पुलिस की टीम ने जब सायरन बजाकर सड़क पर लहरा कर दौड़ रही गाड़ी को देखा, तो पूछताछ करने के लिए पहुंची. पुलिस ने गाड़ी रोक कर थाने चलने के लिए कहा. इस पर गौरझामर थाने में पदस्थ एएसआई राम लाल अहिरवार को आरोपी चंद्रहास दांगी ने जबरदस्ती गाड़ी में बैठा लिया. इसके बाद गाड़ी तेजी से भगाने लगा. घटना की सूचना मिलते ही पुलिस टीम गाड़ी का पीछा करने लगी.

एएसआई के साथ की मारपीट
पुलिस टीमों ने जब गाड़ी का पीछा किया उस दौरान आरोपी चंद्रहास ने एएसआई के साथ मारपीट की. इसके बाद गाड़ी से उतरकर भाग गया. पुलिस ने कार जब्त कर ली है. मामले में पुलिस ने एएसआई की शिकायत पर चंद्रहास दांगी के खिलाफ प्रकरण दर्ज कर लिया है. आरोपी के खिलाफ शासकीय कार्य में बाधा, अपहरण समेत अन्य धाराओं में प्रकरण दर्ज कर लिया गया है. उसे गिरफ्तार करने के लिए दबिश दी जा रही है.

Tags: Crime in MP, Madhya pradesh latest news, Madhya pradesh news, Madhya Pradesh News Updates, Sagar news



Source link

Leave a Reply