ईश्‍वर नहीं बल्कि संविधान को साक्षी मानकर दूल्‍हे ने दुल्‍हन को पहनाई वरमाला, अनोखी शादी की तस्‍वीरें वायरल

ईश्‍वर नहीं बल्कि संविधान को साक्षी मानकर दूल्‍हे ने दुल्‍हन को पहनाई वरमाला, अनोखी शादी की तस्‍वीरें वायरल


आम तौर पर किसी भी विवाह में ढोल-नगाड़े, डीजे की धुन पर नाचते झूमते बाराती नजर आते हैं. लेकिन, बैतूल में एक ऐसी अनूठी शादी देखने मिली, जिसमें वर-वधू ने बिना किसी दिखावे एक बड़ा सन्देश दिया. दोनों ने देश को संविधान को सर्वोच्च माना. बैतूल के युवा वकील दर्शन बुंदेला और उनकी दुल्हन राजश्री बचपन के दोस्त हैं और दोनों जातिवाद के घोर विरोधी रहे हैं.



Source link

Leave a Reply