इस जिले की पुलिस, CM हेल्पलाइन समस्या के निराकरण में MP में है पहले पायदान पर

इस जिले की पुलिस, CM हेल्पलाइन समस्या के निराकरण में MP में है पहले पायदान पर


रिपोर्ट- प्रदीप कश्यप/सतना. सतना पुलिस अपनी त्वरित कार्यप्रणाली के लिए प्रदेशभर में पहचान बना रही है.सीएम हेल्पलाइन के निराकरण की बात करें तो सतना पुलिस मध्यप्रदेश में पहले पायदान पर है. यानिएक तरफ जहां पीड़ित व्यक्ति या परिवार पुलिस की समस्या को लेकर सीएम हेल्पलाइन में अपनी शिकायत दर्ज करा रहा है, वहीं दूसरी तरफ सतना पुलिस भी दर्ज हुई शिकायतों का त्वरित निराकरण करने में अव्वल साबित हो रही है.

प्रदेश के सीएम हेल्पलाइन निराकरण मामले में जारी सूची के मुताबिक सतना जिलापुलिस ने प्रदेश में पहला स्थान प्राप्त किया है, बीते एक माह के अंदर सतना जिले में 1339 शिकायतें प्राप्त हुई, जिनमें संतुष्टि के साथ बंद शिकायतों के60% वेटेज में से 56.1% का निराकरण किया गया, वहीं 50 दिवस के अंदर लंबित शिकायतों के वेटेज 20% में 17.85% का निराकरण किया गया. निम्न गुणवत्ता से बंद शिकायतों केवेटेज 10% में से 10% का निराकरण, नॉन अटेंडेंस शिकायतों के 10% वेटेज में से 9.99% का निराकरण किया गया है, यानी कुल मिलाकर 93.94% (प्रतिशत) समस्याओं का निराकरण कर सतना पुलिस ने प्रदेश में पहला स्थान बनाकर ए रेटिंग प्राप्त की है.

पुलिस टीम ने पूरी लगन एवं मेहनत से सफलता प्राप्त की है- एसपी
इस बारे में सतना एसपी आशुतोष गुप्ता ने बताया कि सीएम हेल्पलाइन की शिकायतें जैसे ही हमारे पास पहुंचती हैं, इसके निराकरण के लिए संबंधित थाना प्रभारी को सूचित किया जाता है, और जल्द से जल्द मामले का निराकरण कर उसकी जांच रिपोर्ट मंगाई जाती है. इसमें हमारेजिले की पुलिस टीम ने पूरी लगन एवं मेहनत से यह सफलता प्राप्त की है. हमारी पूरी टीम बधाई कीपात्र है. इस माह ही नहीं, बल्कि हम विगत कई महीनों से लगातार पहले पायदान पर हैं. हमारा प्रयास ही रहता है कि किसी भी व्यक्ति को कोई समस्या ना हो. अगर वह पुलिस के पास आया है तो उसकी समस्या का निराकरण समय से और सही तरीके से हो सके, इसी प्रयास के साथ हम आगे की ओर बढ़ रहेहैं.

Tags: Madhya pradesh news, Satna news



Source link

Leave a Reply