इंदौर से दिल्ली यात्रा पर निकले रोमी कहते हैं- अपनी आजादी को हम हरगिज भुला सकते नहीं, जानें माजरा

इंदौर से दिल्ली यात्रा पर निकले रोमी कहते हैं- अपनी आजादी को हम हरगिज भुला सकते नहीं, जानें माजरा


ग्वालियर. दोपहिया वाहन पर आगे बंधा हुआ है तिरंगा. पीछे एक बोर्ड पर लिखा है इंदौर से नई दिल्ली तिरंगा यात्रा. साथ में सुभाष चंद्र बोस की फोटो और गाड़ी पर बजता ऑडियो सिस्टम, इस वाहन चालक को अन्य वाहन चालकों से अलग करता नजर आया. इस वाहन को देखते ही लोगों की भीड़ जमा हो जाती है.

अपने दोपहिया वाहन पर ऑडियो सिस्टम के माध्यम से देशभक्ति के तराने सुना रहे इस व्यक्ति का नाम रोमी है. इंदौर के रहनेवाले रोमी स्ट्रीट सिंगर के नाम से मशहूर हैं. बातचीत के दौरान रोमी ने बताया कि आजादी का अमृत महोत्सव चल रहा है. वर्तमान की आपाधापी में हम कहीं न कहीं अपनी आजादी को भूलते जा रहे हैं. तो बस उसी को याद दिलाने और उसका महत्व समझाने का जज्बा दिल में लिए वे इंदौर से दिल्ली तक की यात्रा पर निकल पड़े हैं.

रोमी ने बताया कि यूं तो दोपहिया वाहन से इंदौर से दिल्ली तक दो-तीन दिन में पहुंचा जा सकता है. लेकिन मेरा मकसद केवल दिल्ली पहुंचना ही नहीं, बल्कि लोगों तक अपनी बात पहुंचाना भी है. बस इसीलिए रास्ते में जहां भी जो भी शहर, गांव, कस्बा, मिलता जा रहा है, वहां वे रुकते हैं और अपने ऑडियो सिस्टम को ऑनकर देशभक्ति के गीत म्यूजिक के साथ गाना शुरू कर देते हैं.

उन्होंने बताया कि वे 2 दिन पहले इंदौर से निकले थे और अभी ग्वालियर तक पहुंच पाए हैं. उनका प्रयास रहेगा कि 26 जनवरी तक दिल्ली पहुंचकर वहां भी गणतंत्र दिवस कार्यक्रम में अपनी प्रस्तुति दें. लेकिन इस बीच अपने अभियान को और अपने उद्देश्य को बीच में नहीं छोड़ेंगे. वे इस मार्ग में पड़नेवाले हर गांव और कस्बे के साथ ही शहरों के लोगों को भी आजादी के इस अमृत महोत्सव का महत्त्व समझाने से पीछे नहीं हटेंगे. ग्वालियर में अचानक वाहन रोककर देशभक्ति के तराने गाने वाले रोमी से जब लोगों की बातचीत हुई तो हर व्यक्ति उनके इस जज्बे को सलाम किए बिना नहीं रह सका.

ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी|

FIRST PUBLISHED : January 24, 2023, 21:39 IST



Source link

Leave a Reply