इंदौर जू के पेड़ खुद बता रहे नाम-प्रजाति, मोबाइल पर बार कोड स्कैन करते ही मिल रही जानकारी
अभिलाष मिश्रा/इंदौर: इंदौर जू में कुछ महीनों पहले एक अनूठी पहल की गई थी, जिसके तहत जू में लगे तमाम पेड़ों पर जियो टैगिंग कर बार कोडिंग की गई थी. इससे स्कैन कर मोबाइल पर पेड़ों की तमाम जानकारी अब एक क्लिक पर दर्शकों को मिल रही है. वहीं इसके अलावा बाहर से आने वाले दर्शक पक्षियों के लिए बनाए गए बर्ड हाउस, मंकी हाउस, व्हाइट ब्लैक टाइगर को देखने के साथ सांप घर में नए मेहमानों का भी भरपूर आनंद ले रहे हैं. वहीं पर्यटक पूरे उत्साह के साथ यहां घूमने आ रहे हैं.
स्कैनर से नाम उम्र और औषधीय गुणों की हो रही जानकारी
जू में करीब 200 से ज्यादा प्रजातियों के पेड़ों की तमाम जानकारी स्कैनर के माध्यम से आसानी से मिल रही है. जहां सर्च करने पर पेड़ अपना नाम खुद बता रहे हैं. जू आने वाले तमाम दर्शक एवं पर्यटक जैसे ही किसी पेड़ पर लगे बार कोड को स्कैन करते हैं, उन्हें एक क्लिक पर उस पेड़ की पूरी जानकारी उनके मोबाइल की स्क्रीन पर मिल रही है. इसमें प्रमुख रूप से उस पेड़ की उम्र, पेड़ का नाम, उसकी प्रजाति एवं उसके आयुर्वेदिक गुण भी बताए जा रहे हैं.
150 प्रजातियों के 200 से अधिक पेड़
बता दें कि चिड़ियाघर प्रशासन ने लगभग 150 प्रजातियों के 200 अलग-अलग पेड़ों पर बार कोडिंग का काम किया था. वहीं इसके अलावा निगम द्वारा शहर के और भी गार्डन और बगीचे में पेड़ पौधों की पहचान के लिए जियो टैगिंग कर बार कोडिंग का काम किया गया है. इंदौर जू प्रदेश का दूसरा चिड़ियाघर है, जहां यह प्रयोग सफल रहा है. इंदौर जू प्रबंधक डॉ. उत्तम यादव के मुताबिक, पिछले साल जू अथॉरिटी ने बड़ी तादाद में पेड़ों पर जियो टैगिंग कर बार कोड लगाए थे.
इससे पहले ग्वालियर में हुआ था प्रयोग
वहीं अब इन बारकोड से पेड़ अपना बायोडाटा खुद बता रहे हैं. यहां आने वाले तमाम दर्शक और पर्यटक बारकोड की मदद से जानकारी ले रहे हैं. जू में करीब 150 से ज्यादा प्रजातियों के 200 पेड़ों पर टैगिंग की गई थी. इंदौर जू प्रदेश का ऐसा दूसरा प्राणी संग्रहालय है, जहां इस प्रकार का प्रयोग किया गया है. वहीं इससे पहले ग्वालियर जू में भी पेड़ों पर बार कोडिंग का काम किया गया था जो सफल रहा. इसके बाद इंदौर में इस तरह की शुरुआत की गई.
.
Tags: Indore news, Local18, Mp news
FIRST PUBLISHED : November 20, 2023, 19:14 IST
Joeby Ragpa
This template is so awesome. I didn’t expect so many features inside. E-commerce pages are very useful, you can launch your online store in few seconds. I will rate 5 stars.
ReplyAlexander Samokhin
This template is so awesome. I didn’t expect so many features inside. E-commerce pages are very useful, you can launch your online store in few seconds. I will rate 5 stars.
ReplyChris Root
This template is so awesome. I didn’t expect so many features inside. E-commerce pages are very useful, you can launch your online store in few seconds. I will rate 5 stars.
Reply