इंडियन मोनालिसा की मुस्कान ने जीता दिल, प्रतिकृति की इतनी डिमांड कि स्टॉक खत्म – News18 हिंदी

इंडियन मोनालिसा की मुस्कान ने जीता दिल, प्रतिकृति की इतनी डिमांड कि स्टॉक खत्म – News18 हिंदी


ग्वालियर: ग्वालियर व्यापार मेले में मध्य प्रदेश पुरातत्व विभाग द्वारा मध्य प्रदेश के ऐतिहासिक स्थलों की जानकारी लोगों तक पहुंचाने के लिए प्रदर्शनी का आयोजन किया गया है. इस प्रदर्शनी के माध्यम से विभिन्न ऐतिहासिक प्रतिमाओं की प्रतिकृति का भी विक्रय किया जा रहा है. इस दौरान सबसे अधिक मांग इंडियन मोनालिसा के नाम से प्रसिद्ध शालभंजिका की प्रतिमा की है. विश्व प्रसिद्ध इस प्रतिमा को लोग अपने घर की शोभा बनाना चाह रहे हैं.

प्रभारी अनूप भट्ट ने बताया कि प्रदर्शनी में विभिन्न प्रकार की ऐतिहासिक प्रतिमाओं को प्रदर्शित किया गया है. इनमें बुद्ध, नृत्य गणेश, कुबेर, बुद्ध पद्मासन, शालभंजिका सहित लगभग 10 प्रकार की मूर्तियों की प्रतिकृति विक्रय के लिए लाई गई हैं. लोग सबसे ज्यादा शालभंजिका की प्रतिकृति की मांग कर रहे हैं. मेले में यह मूर्ति 3 प्रकार में उपलब्ध है. बड़ी मूर्ति 650 रुपये, मीडियम 250 रुपये और छोटी मूर्ति की कीमत 150 रुपये है.

मंगाई गई 100 प्रतिकृतियां
अनूप ने बताया कि प्रदर्शनी में उनके पास शालभंजिका की सभी साइज की 10-10 प्रतिकृतियां थीं, जो महज 8 से 10 दिन में ही बिक गई थीं. लेकिन, अब लोगों की मांग को देखते हुए विभाग को 100 प्रतिकृतियां और भेजने के लिए पत्राचार किया गया है. लेकिन, अब तक वे हमें उपलब्ध नहीं हो पाई हैं, जबकि लोग रोजाना ही इनकी डिमांड कर रहे हैं.

ओरिजिनल शालभंजिका म्यूजियम में
10वीं शताब्दी की यह मूर्ति इंडियन मोनालिसा के नाम से देश-विदेश में प्रसिद्ध है. इसकी प्रसिद्धि का अंदाजा इसी बात से लगाया जा सकता है कि जब यह मूर्ति विदेशों में एग्जीबिशन के लिए ले जाई जाती है तो इसकी बीमा राशि करोड़ों में होती है. इतना ही ओरिजिनल शालभंजिका की मूर्ति वर्तमान में ग्वालियर के गुजरी महल संग्रहालय में रखी हुई है. इसकी सुरक्षा के लिए विशेष रूप से सरकार द्वारा सुरक्षा गार्ड तैनात किए गए हैं.

इसलिए खास है मूर्ति
शालभंजिका मूर्ति की खासियत है कि इस मूर्ति को सामने से या अगल-बगल की दिशाओं में जाकर देखने पर यह आपको मुस्कुराती हुई ही दिखेगी. इसकी मुस्कान इतनी प्रभावशील है कि किसी भी व्यक्ति का मूड बदल सकती है. विदेशों में इसकी तुलना लियोनार्डो द विंची की मोनालिसा की मुस्कान से की जाती है.

ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी|

FIRST PUBLISHED : February 05, 2023, 14:27 IST



Source link

Leave a Reply