आसमान में अचानक दिखी चमकती चीज, तो चौंक गए लोग, क्या कोई UFO था ये – News18 हिंदी

आसमान में अचानक दिखी चमकती चीज, तो चौंक गए लोग, क्या कोई UFO था ये – News18 हिंदी


डिंडोरी/आगर मालवा/देवास. मध्य प्रदेश के कई जिलों में 2 फरवरी की शाम आसमान नें अद्भुत नजारा दिखाई दिया. आसमान में एक रोशनी जैसी चीज दिखाई दी. एक मिनट बाद यह रोशनी गायब हो गई. जैसे ही यह रोशनी दिखाई दी लोगों ने मोबाइल से इसके वीडियो रिकॉर्ड किए और फोटो खींचे. इसके साथ ही फिर अफवाहों का दौर भी शुरू हो गया. किसी ने इसे विमान बताया, तो किसी ने रहस्यमयी रोशनी, तो किसी ने इसे खगोलीय घटना बताया.

डिंडोरी में लोगों ने देखा कि आसमान में कुछ अलग सा दिखाई दे रहा है. गौर से देखने पर वह रोशनी दिखाई दी. लेकिन, यह रोशनी किसी तारे जैसी नहीं थी. इसके बाद लोगों ने इस नजारे को मोबाइल में कैद करना शुरू किया. ग्रामीणों ने ये नजारा करीब एक मिनट तक देखा. इसके बाद उनके बीच बहस छिड़ गई कि ये आखिर था क्या. ग्रामीणों का कहना था कि यह नजारा अद्भुत था. इतना ही नहीं, उन्होंने इसे लेकर अनहोनी की आशंका भी जता दी.

Tags: Bhopal news, Mp news





Source link

Leave a Reply