आनंद कहां और कैसे? पर सत्संग करेंगे ओशो के छोटे भाई स्वामी शैलेंद्र सरस्वती

आनंद कहां और कैसे? पर सत्संग करेंगे ओशो के छोटे भाई स्वामी शैलेंद्र सरस्वती


अनुज गौतम/सागर. इंसान से भगवान तक का सफर करने वाले महान दार्शनिक आचार्य रजनीश ओशो के अनुयायियों के लिए एक अच्छी खबर है. खासकर सागर के लोगों के लिए बहुत ही ऊर्जा से भरा आध्यात्मिक सत्संग करने के लिए ओशो के छोटे भाई स्वामी शैलेंद्र सरस्वती सागर आ रहे हैं. 4 अप्रैल को पद्माकर सभागार में आनंद विषय पर उनका व्याख्यान होगा. जिसमें आनंद कहां और कैसे को लेकर सत्संग के साथ प्रश्नोत्तर भी किए जाएंगे. ओशो फ्रेगरेंस आध्यात्मिक ग्रुप के द्वारा यह कार्यक्रम रखा गया है.

व्याख्यान देने वाले आचार्य शैलेंद्र सरस्वती एमबीबीएस की पढ़ाई किए हुए हैं उन्होंने जबलपुर मेडिकल कालेज से डॉक्टरी की थी लेकिन वह लोगों का मार्गदर्शन करने के लिए उन्हें नई राह दिखाने के लिए अपने बड़े भाई की राह पर निकल पड़े. अब वह अनुयायियों में अपने विचार रख कर अलग ही ऊर्जा का संचार करते हैं.

सागर में यह कार्यक्रम इसलिए खास हो जाता है क्योंकि ओशो ने सागर यूनिवर्सिटी से ही पढ़ाई की है और सागर ही उनके लिए वह स्थान था जहां ध्यान के समय ओशो के साथ सतोरी की घटना हुई थी. सागर में ओशो के बड़ी संख्या में अनुयाई है. शैलेंद्र सरस्वती के द्वारा भी हम जहां हैं और जहां जाना चाहते हैं जैसे कि हर आध्यात्मिक व्यक्ति एक मार्ग खोजता है वह मार्ग बहुत आसानी तरीके से बताया हैं.इसको लेकर स्वामी अनाम भारती ने जानकारी देते हुए बताया कि दोपहर 3:00 से 5:30 बजे तक आध्यात्मिक सत्र का आयोजन महाकवि पद्माकर सभागार में किया जा रहा है.

आध्यात्मिक सत्र में आनंद कहां और कैसे विषय लिया गया हैं. यह विषय आध्यात्मिक सत्र में रखने के पीछे बताया कि इतने मंदिर बढ़ते जा रहे हैं इतने लोग धार्मिक होते जा रहे हैं तब भी दुख बढ़ रहा है कष्ट बढ़ रहा है विश्व में युद्ध बढ़ रहे हैं तो कहां गलती हो रही है इसको लेकर स्वामी शैलेंद्र सरस्वती के द्वारा अपने विचार रखे जाएंगे.

Tags: Madhya pradesh news, Sagar news



Source link

Leave a Reply