आधी रात को कार सवार की खतरनाक स्टंटबाजी, पुलिस के सामने ही गोलंबर के चक्कर काटता रहा शराबी

आधी रात को कार सवार की खतरनाक स्टंटबाजी, पुलिस के सामने ही गोलंबर के चक्कर काटता रहा शराबी


सुनील रजक, शिवपुरी.
शिवपुरी केवीर दुर्गादास राठौर चौराहे के गोलंबर पर एक शराबी कार चालक लोगों के लिए खतरा बन गया. नशे में चूर कार चालकआधी रात को खतरनाक तरीके से स्टंटबाजी करता देखा गया. मुख्य चौराहे पर बने गोलंबर के लगातार कई चक्कर लगाकर यह कार चालक कुछ देर बाद फरार भी हो गया. हालांकि पुलिस ने कार के रजिस्ट्रेशन नंबर के आधार पर जानकारी निकालकर कार जब्त कर ली है, वहीं कार मालिक के खिलाफ केस दर्ज कर ड्राईवर पर कार्रवाई की तैयारी है.

दरअसल शुक्रवार की रात करीब 11 बजे सिटी कोतवाली थाना क्षेत्र के पोहरी बाईपास क्षेत्र में स्थित वीर दुर्गादास राठौर चौराहे के गोलंबर पर एक स्विफ्ट डिजायर कार का चालक फुल स्पीड में कार को दौड़ाते हुए खतरनाक तरीके से गोलंबर के गोल-गोल चक्कर लगा कर स्टंट करता नजर आया था. इस दौरान वहां से गुजर रहे कुछ वाहन, इस कार की चपेट में आने से बाल बाल बच गए. बताया जा रहा है कि कार का चालक शराब के नशे में चूर होकर स्टंटबाजी कर रहा था. मौके पर मौजूद कुछ लोगों ने इसका वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया था.शनिवार को वीडियो वायरल होने के बाद हरकत में आई पुलिस ने चौराहे पर लगे सीसीटीवी कैमरे की फुटेज से कार का नंबर निकालकर कार मालिक के विरुद्ध केस दर्ज कर कार को जब्त कर लिया है.

डायल हंड्रेड तमाशा बनकर खड़ी रही
वायरल वीडियो में दिखा कि पोहरी चौराहे पर जब नशे में धुत कार चालक जब स्टंट बाजी कर रहा था, उस वक्त वहां सड़क के दूसरी ओर पुलिस की डायल-100 भी खड़ी थी, लेकिन इसमें मौजूद कर्मचारी कार चालक के दुस्साहस को रोकने कीहिम्मत नहीं जुटा पाए. कारण यह कि जो भी व्यक्ति इस शराबी कार चालक को रोकने के लिए आगे बढ़ता तो कार की चपेट में आने का डर था.हालांकि अगले दिन पुलिस ने सीसीटीवी कैमरे की मदद से नंबर निकाल कर कार को जब्त कर कार्रवाई शुरूर दी है.

Tags: Madhya pradesh news, Shivpuri News



Source link

Leave a Reply