आखिर मोहम्‍मद सादिक क्‍यों बना वेदप्रकाश? 96 महीनों से ट्रांसपोर्ट कंपनी में कर रहा था नौकरी; जांच शुरू

आखिर मोहम्‍मद सादिक क्‍यों बना वेदप्रकाश? 96 महीनों से ट्रांसपोर्ट कंपनी में कर रहा था नौकरी; जांच शुरू


इंदौर. इंदौर से सनसनीखेज मामला सामने आया है. यहां के लसूड़िया थाना इलाके में स्थित एक ट्रांसपोर्ट कंपनी के मैनेजर के खिलाफ पुलिस ने धोखाधड़ी समेत अन्य धारा में केस दर्ज किया है. आरोपी का मूल नाम मोहम्मद सादिक है. वह इंदौर में वेदप्रकाश बनाकर पिछले आठ सालो से नौकरी कर रहा था. इन आठ सालो में ट्रांसपोर्ट कारोबारी पवन बादल को भी इसकी भनक नहीं लगी. आरोपी ने कुछ समय पहले अपना खुद का भी व्यापार शुरू कर लिया था. उसने वेदप्रकाश के नाम से ही अपने फर्जी दस्तावेज तैयार करवाए थे. इन्ही दस्तावेजों के आधार पर उसने नौकरी हासिल की थी और इंदौर में मकान किराए पर लेकर रह रहा था.

लसूड़िया थाने के एएसआई एसएस त्रिपाठी ने बताया कि आरोपी एसआर कंपाउंड में स्थित सुप्रीमो ट्रांसपोर्ट मैनेजर के पद पर पदस्थ था. वह वेदप्रकाश बनकर पिछले 8 सालों से नौकरी कर रहा था. इस बीच ट्रांसपोर्ट कारोबारी पवन को कुछ समय पहले उस पर शक हुआ. उन्होंने जब मामले की तहकीकात की तो उनके पैरों तले जमीन खिसक गई. उन्हें पता चला कि जिसे वह पिछले 8 सालों से वेद प्रकाश समझ रहे हैं, वह अपनी पहचान और नाम बदलकर रह रहा है. दरअसल, जिसे वह वेदप्रकाश समझते थे वह राजस्थान के जिला हनुमानगढ़ का रहने वाला सादिक है. उसने फर्जी दस्तावेज का इस्तेमाल कर अपना नाम बदला और 8 सालों से यहां रह रहा है.

हिदू संगठनों ने जताई ये आशंका
ट्रांसपोर्ट कारोबारी ने इसके जानकारी पुलिस और हिन्दू संगठनों को दी. इसके बाद सभी छानबीन में जुट गए. पुलिस ने गंभीर धाराओं में केस दर्ज कर आरोपी मोहम्मद सादिक को गिरफ्तार कर लिया है. पुलिस आरोपी को रिमांड पर लेकर पूछताछ कर रही है. दूसरी ओर, हिंदू संगठनों ने आशंका जाहिर की है कि आरोपी किसी विशेष ऑपरेशन के तहत इंदौर में काम कर रहा था. हो सकता है उसने शहर से जुड़ी अहम जानकारी किसी आपराधिक संगठन के साथ साझा की हो. आरोपी के गिरफ्तार होने के बाद पुलिस ने इसकी जानकारी खुफिया एजेंसी के साथ भी साझा की है. खुफिया एजेंसी भी अलर्ट पर है. आरोपी के इर्दगिर्द सारी जानकारी जुटाई जा रही है.

आपके शहर से (इंदौर)

मध्य प्रदेश

मध्य प्रदेश

Tags: Indore news, Mp crime news, Mp news



Source link

Leave a Reply