आईपीएस अफसर के घर सेंध! चोरी की नीयत से घुसा चोर, लेकिन हाथ लगा सिर्फ…देखें वायरल वीडियो

आईपीएस अफसर के घर सेंध! चोरी की नीयत से घुसा चोर, लेकिन हाथ लगा सिर्फ…देखें वायरल वीडियो


सतना. पुलिस लोगों की सुरक्षा करती है इसलिए पुलिस का घर सबसे सुरक्षित होना चाहिए. लेकिन सतना में पुलिस अफसर का घर भी सुरक्षित नहीं. अफसर भी कोई छोटा मोटा नहीं बल्कि आईपीएस अफसर.  इस अफसर के घर में एक चोर ने सेंध लगा दी. पूरी घटना की तस्वीरें बंगले में लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गया है.

सतना जिले के राजेंद्र नगर गली नंबर 3 में आईपीएस अधिकारी आशुतोष बागरी का आलीशान मकान बना हुआ है. आवास का नाम कान्हा कुंज है. इस मकान में आधी रात को एक चोर घुस आया. लेकिन चोर किसी बड़ी वारदात को अंजाम नहीं दे पाया. चोर कमरे का दरवाजा खोलने में नाकाम रहा. जब उसके हाथ कुछ न लगा तो चोर ने हारकर घर के अंदर खड़ी चार बाइक का पेट्रोल निकाल लिया. चोर अपने इरादों में कामयाब तो नहीं हो पाया लेकिन वह पेट्रोल चोरी करने में सफल रहा.

आईपीएस अधिकारी के घर में घुसा चोर
आशुतोष बागरी 
मुरैना में पदस्थ हैं. उनका आलीशान घर साल 2018 में बना है. उनके घर के बाहर एक बोर्ड लगा है जिसमें आशुतोष बागरी आईपीएस लिखा हुआ है. इसके बावजूद चोर ने घर में घुसने की कोशिश की. इस मकान में आईपीएस अधिकारी के माता-पिता और रिश्तेदार रहते हैं. इसके अलावा कुछ परिवार भी इस मकान में किराए से रहते हैं. एक प्राइवेट बैंक भी यहां खुला हुआ है. यही कारण है कि यहां सीसीटीवी कैमरा भी लगा हुआ है.” isDesktop=”true” id=”5246387″ >
]

सीसीटीवी फुटेज के आधार पर तलाश
पुलिस मामले की जांच कर रही है. घटना का सीसीटीवी फुटेज देखा गया. इस वीडियो में चोर मुंह पर कपड़ा बांधे हुए है. चोर के हाथ में एक थैली है और उसमें रखी बोतलों में वह बाइक का पेट्रोल निकाल रहा है. सीसीटीवी फुटेज के आधार पर पुलिस मामले की जांच कर रही है. अज्ञात चोर की तलाश जारी है.

Tags: Latest viral video, Madhya pradesh latest news, Madhya pradesh news, Madhya Pradesh News Updates, Mp viral video, Satna news, Viral video news, Viral Video on Social Media



Source link

Leave a Reply